भोपाल

Today Petrol Diesel Rate: रोजाना घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट

मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 74.49 पैसे प्रति लीटर है, जो पिछले एक महीने में अब तक 2 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर कम हुए है, साथ ही कल से आज तक पेट्रोल के दामों में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.56 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 1.98 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। साथ ही कल से आज तक डीजल के दाम में 18 पैसे कमी आई है।

भोपालJun 08, 2019 / 10:15 am

Faiz

Today Petrol Diesel Rate: रोजाना घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट

भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार एक महीने से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं, पिछले दस दिनों से रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आ रही इस गिरावट का कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आ रही कमी बताया जा हा है। तो आइये जानते हैं, कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज क्या खुले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

बिजली कटौती पर अपनों से घिरने के बाद सख्त हुई सरकार, इनपर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

 

(today Petrol Diesel rate in mp) MP में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 74.49 पैसे प्रति लीटर है, जो पिछले एक महीने में अब तक 2 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर कम हुए है, साथ ही कल से आज तक पेट्रोल के दामों में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.56 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 1.98 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। साथ ही कल से आज तक डीजल के दाम में 18 पैसे कमी आई है।

सुबह नींद से जागने पर आप भी करते हैं ये गलतियां? तो बीमारियों के लिए रहिए तैयार

(today Petrol diesel rate in mp) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 73.80 पैसे हैं, जो कल से लेकर आज तक 10 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम 65.94 रुपये प्रति लीटर है, जो कल के मुकाबले आज 25 पैसे कम हुए हैं। हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और भी गिरावट आएगी।

काम की जल्दबाजी में छूट जाता है आपका ब्रेकफास्ट, तो इन गंभीर बीमारियों के लिए रहें तैयार

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-74.05/ डीज़ल-66.19 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-74.25/ डीज़ल-66.37 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-73.95/ डीज़ल- 66.09 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-73.93/ डीज़ल-66.18 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-73.85/ डीज़ल-65.98 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-73.80/ डीज़ल-65.94 दाम हैं।

Hindi News / Bhopal / Today Petrol Diesel Rate: रोजाना घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.