(today Petrol diesel rate in mp) एमपी में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 75.59 पैसे प्रति लीटर है, जो 26 अप्रैल से अब तक 1 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 68.48 पैसे प्रति लीटर है, जो 26 अप्रेल से अब तक 02 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़त के साथ महंगा हुआ है। इधऱ, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 74.82 पैसे हैं, जो मंगलवार के मुकाबले 07 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज के डीजल के दाम 67.89 प्रति लीटर है, जो गुजरे बुधवार के मुकाबले 05 पैसे प्रति लीटर कम है। हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि, लोकसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में और भी उछाल आ सकता है।
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम
-इंदौरः पेट्रोल-75.00/ डीज़ल-68.07 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-75.27/ डीज़ल-68.31 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-74.99/ डीज़ल- 68.06 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-74.97/ डीज़ल-68.06 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-74.85/ डीज़ल-68.26 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-74.82/ डीज़ल-67.89 दाम हैं।
-रतलामः पेट्रोल-74.95/ डीज़ल-68.02 दाम हैं।
-:छिंदवाड़ाः पेट्रोल-76.45/ डीज़ल-69.38 दाम हैं।