भोपाल

Today petrol diesel rate: लगातार घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर के दाम

मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर है, जो पिछले एक महीने में अब तक 1 रुपये 89 पैसे प्रति लीटर कम हुए है, साथ ही कल से आज तक पेट्रोल के दाम में 21 पैसे कमी आई है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 67.63 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 87 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। साथ ही कल से आज तक डीजल के दाम में 39 पैसे कमी आई है।

भोपालJun 03, 2019 / 09:11 am

Faiz

Today petrol diesel rate: लगातार घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर के दाम

भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार एक महीने से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, राहत की बात ये है कि, इस उतार-चढ़ाव में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से कम ही हुई हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में आ रहे इस उतार चढ़ाव का कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आ रहा उतार चढ़ाव है। तो आइये जानते हैं, कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज क्या खुले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

 

बड़ी खबरः मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे के लिए दी ये बड़ी चेतावनी

 

गर्मी ने तोड़ा 120 साल का रिकॉर्ड, इस बार इतनी देर से आएगा मॉनसून

(today Petrol diesel rate in mp) MP में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर है, जो पिछले एक महीने में अब तक 1 रुपये 89 पैसे प्रति लीटर कम हुए है, साथ ही कल से आज तक पेट्रोल के दाम में 21 पैसे कमी आई है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 67.63 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 87 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। साथ ही कल से आज तक डीजल के दाम में 39 पैसे कमी आई है।

क्या आपने खाया है मेरठ का शाही पराठा, स्पेशल स्वाद की दीवानी हुई राजधानी, देखें वीडियो

 

रमज़ान में आए खास पराठे ने मचाई धूम, इस बार ईद पर दिखेगी ये खास डिश, देखें वीडियो


(today Petrol diesel rate in mp) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 74.42 पैसे हैं, जो कल से लेकर आज तक 16 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम 67.10 रुपये प्रति लीटर है, जो कल के मुकाबले आज 36 पैसे कम हुए हैं। हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।

खुद को रखना है डायबिटीज़ से दूर, तो आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये तेल

 

इन बातों को नज़रअंदाज़ करने से होता है थायराइड, जानिए इसका बेस्ट ट्रीटमेंट

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-74.67/ डीज़ल-67.35 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-74.94/ डीज़ल-67.60 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-74.50/ डीज़ल- 67.19 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-74.63/ डीज़ल-67.29 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-74.43/ डीज़ल-67.11 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-74.42/ डीज़ल-67.10 दाम हैं।

Hindi News / Bhopal / Today petrol diesel rate: लगातार घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर के दाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.