मध्य प्रदेश में आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। आज पेट्रोल के दाम घटकर 77.87 पैसे प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं, जो कल से लेकर आज तक मामूली 02 पैसे प्रति लीटर की दर से घटे हैं। इसी अवधि में प्रदेश स्तर पर डीजल के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत घटकर 69.38 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जो कल से लेकर आज तक 02 पैसे प्रति लीटर की दर से घटी है। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
पढ़ें ये खास खबर- बारिश में मक्खियों से हैं परेशान तो एक बार ज़रूर आज़माएं ये उपाय
(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
बात, राजधानी भोपाल की करें तो यहां भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में किसी तरह का उतार चढ़ाव नहीं आया है। यहां पेट्रोल के दाम कल की तरह आज भी 77.20 पैसे ही दर्ज किए गए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी किसी तरह का उतार चढ़ाव नहीं देखा गया है। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज भी डीज़ल की कीमत 68.78 पैसे प्रति लीटर ही दर्ज की गई है। हालांकि, जानकारों की माने तो, रोज़ाना हो रहे इस उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कीमत में आ रहा उतार चढ़ाव है।
पढ़ें ये खास खबर- Diabities को कंट्रोल में रखती है एक चुटकी हल्दी, जानिए कैसे
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम
petrol price in bhopal
diesel price in bhopal today
petrol pumps near me
[typography_font:14pt;” >petrol diesel price in mp today