भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार एक सप्ताह से पेट्रोल-डीजल ( Petrol diesel ) के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, बीते शुक्रवार को पेश हुए केन्द्रीय बजट में पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर सेस और एक्साइज़ ड्यूटी पर एक एक रुपये शुल्क बढ़ाया गया। इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल की प्रति लीटर कीमत पर दो रुपये ड्यूटी शुल्क बढ़ा दिया। इसके बाद शनिवार को खुले पेट्रोल डीज़ल के दामों में अचानक 4 रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी का दोहरा असर मध्य प्रदेश की आम जनता की जेब पर पड़ा। इसके बाद रविवार और सोमवार को भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, डीज़ल के दाम में आज मध्य प्रदेश में मामूली सी गिरावट आई।
कल से लेकर आज तक पेट्रोल ( petrol ) के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद आज प्रदेश में पेट्रोल के दाम 78.70 पैसे प्रति लीटर हैं।। वहीं, डीजल ( diesel ) के दामों में सोमवार को कुछ कमी दर्ज की गई। कल से लेकर आज तक डीज़ल के दाम में 06 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई, जिसके बाद आज मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत 66.45 पैसे प्रति लीटर की दर से जारी हुई। हालांकि, शहरों के दामों पर नज़र डालें तो यहां थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव नज़र आया।
पढ़ें ये खास खबर- यहां फ्री में होता है कैंसर का इलाज, एक दिन में देश-विदेश से आते हैं हज़ारों लोग
(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 77.97 पैसे हैं, जिसमें कल से लेकर आज तक 04 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम भी 69.81 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। इसी अवधि में डीज़ल के दामों में भी 06 पैसे प्रति लीटर की दर से कमी आई। जानकारों का अनुमान है कि, रुपये की कीमत में आ रहे उतार के कारण कच्चे तेल की कीमतो में बढ़ोतरी आई है। हालांकि, उनका मानना ये भी है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखी जा सकती है।
पढ़ें ये खास खबर- सांस फूलना और पसीना आना होता है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत, पड़ सकता है जान पर भारी
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम