भोपाल

Today Petrol Diesel Rate: जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं

मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल petrol के दाम 74.21 पैसे प्रति लीटर Per Litre है, जो पिछले 58 दिनों में अब तक 02 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 08 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, डीजल Diesel के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.17 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 2.34 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। इसके दामों में भी कल से लेकर आज तक 05 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

भोपालJul 03, 2019 / 10:58 am

Faiz

 

भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार करीब 58 दिनों से पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel ) के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं, कल से लेकर आज तक पेट्रोल ( petrol ) के दामों में 08 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, डीजल ( diesel ) के दामों में पिछले एक दिन में 05 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आ रहे इस उतार चढ़ाव का कारण इंटरनेशनल मार्केट ( International market ) में कच्चे तेल के दामों ( crude oil rates ) में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते हो रहा है। तो आइये जानते हैं, कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज क्या खुले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

पढ़ें ये खास खबर- ये जानलेवा बीमारियां होने पर भी आती है सुस्ती, इन संकेतों को बिल्कुल भी ना करें नज़रअंदाज़

(today Petrol diesel rate in mp) MP में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल petrol के दाम 74.21 पैसे प्रति लीटर Per Litre है, जो पिछले 57 दिनों में अब तक 02 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 08 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, डीजल Diesel के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.17 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 2.34 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। इसके दामों में भी कल से लेकर आज तक 05 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पढ़ें ये खास खबर- प्रोसेस्ड फूड्स का बढ़ता चलन कर रहा है गंभीर बीमार, इस तरह शरीर को दें सही पोषण

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 73.55 पैसे हैं, जिसमें कल से लेकर आज तक 01 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम भी 65.58 पैसे प्रति लीटर है। इस अवधि में डीज़ल के दामों में 01 लीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारों का अनुमान है कि, रुपये की बढ़ती-घटती कीमतों के कारण कच्चे तेल के दामों में इस तरह का उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, उनका ये भी मानना है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है।

पढ़ें ये खास खबर- भर पेट खाना खाने के बाद भी घटाया जा सकता है वजन, जानिए कैसे

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-73.76/ डीज़ल-65.80 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-73.97/ डीज़ल-65.98 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-73.71/ डीज़ल- 65.75 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-73.69/ डीज़ल-65.71 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-73.58/ डीज़ल-65.59 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-73.55/ डीज़ल-65.58 दाम हैं।

Hindi News / Bhopal / Today Petrol Diesel Rate: जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.