scriptToday gold price silver price : सोना-चांदी में चमक बरकरार, जानिये क्या है आज का भाव | today gold price silver price in bhopal | Patrika News
भोपाल

Today gold price silver price : सोना-चांदी में चमक बरकरार, जानिये क्या है आज का भाव

Today gold price & silver price : सोने के भाव ( today gold price ) व चांदी की कीमत ( today silver rate ) में कोई परिवर्तन नहीं

भोपालAug 07, 2019 / 10:15 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Today gold price & silver price

भोपाल . सोने के भाव ( today gold price ) व चांदी की कीमत ( today silver rate ) में कोई परिवर्तन नहीं है। भोपाल सर्राफा बाजार ( sarafa bazar ) के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं ( business ) की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में आंशिक बदलाव देख गया।

 

MUST READ : Heavy rain alert : 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग
ने दी चेतावनी

 

बुधवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 36,700 रुपये और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 34,950 रुपये और चांदी 45,700 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिका। भोपाल सर्राफा बाजार का अनुमान है कि आने वाले कुछ महीनों सोने के भाव में तेजी आयेगी और चांदी का का मूल्य प्रति किलोग्राम सामान्य रहने का अनुमान है।

वजन__________22 कैरेट सोना__________24 कैरेट सोना

1 ग्राम__________3,495.00 रुपए__________3,670.00 रुपए
2 ग्राम__________6,990.00 रुपए__________7,340.00 रुपए
4 ग्राम__________13,980.00 रुपए__________14,680.00 रुपए
8 ग्राम__________27,960.00 रुपए__________29,360.00 रुपए
10 ग्राम__________34,950.00 रुपए__________36,700.00 रुपए


MUST READ : भारत से आस्ट्रेलिया जाकर शुरू किया धंधा, ग्राहक बनाकर ठगे 250 करोड़, STF ने किया गिरफ्तार

भोपाल सर्राफा बाजार में चांदी के भाव ( Bhopal Silver Price )

Weight_________Silver

1 Gram_________INR 45.70
5 Grams_________INR 228.50
25 Grams_________INR 1,142.50
50 Grams_________INR 2,285.00
1 Kilogram_________INR 45,700.00

 

MUST READ : मुख्यमंत्री राजधानी में फहराएंगे तिरंगा, 21 जिलों में कलेक्टर

 

एक्सपर्ट की सलाह

अधिकतर जानकार इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव ( Silver Price ) में तेजी के संकेत दे रहे हैं। हालांकि आज 7 अगस्त को तेजी रहेगी या मंदी इस पर एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है। बुधवार को सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव और चांदी के भाव कोई परिवर्तन नहीं है। एक्सपर्ट की माने तो अभी सोना-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं आने वाला।

Hindi News / Bhopal / Today gold price silver price : सोना-चांदी में चमक बरकरार, जानिये क्या है आज का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो