जो लोग वहां कब्जा लेने जाते तो गुंडे उन्हें भगा देते थे7 इस मामले में कोलार थाने में एफआईआर भी दर्ज है। वर्षो के संघर्ष के बाद 26 जनवरी के अवसर पर प्लॉट दिए जाएंगे। 7 दिन में इन प्लॉटो का नामांतरण कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। अपेक्स बैंक सोसाइटी के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि सोसाइटी की वरीयता सूची की जांच कर 2 दिन में प्लाट या उसके बदले सदस्यों को ब्याज सहित राशि उपलब्ध कराई जाए।
स्पेशल जनसुनवाई में दूरसंचार गृह निर्माण समिति, बावडिय़ाकलां के एक केस में सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने अध्यक्ष डीपी शर्मा को निर्देश दिए है कि वे सुरेश चंद्र बजाज को प्लॉट उपलब्ध कराएं। अगर जमीन नहीं बची है तो उन्हें ब्याज सहित रुपए दें। शिकायतकर्ता ने 1987 में प्लॉट खरीदा था, सारे भुगतान भी कर दिए गए। इसके बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं दिया गया। कलेक्टर ने समिति के वर्तमान अध्यक्ष को 15 दिन में राशि लौटाने को कहा है, वर्ना उनकी सम्पत्ति कुर्क कर वसूली की जाएगी।
आरआई मौके पर जाकर देंगे प्लॉट
26 जनवरी को जिन लोगों को प्लॉट दिए जा रहे हैं, कोलार तहसील के अधिकारी उन्हें उनके प्लॉट पर लेजाकर आवंटन पत्र देंगे।तरुण पिथोड़े, कलेक्टर