लोकसभा चुनावों को लेकर चल रही तमाम तरह की बयानबाजीयों के बीच मंगलवार को सुबह भाजपा के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व सीएम बाबू लाल गौर के निवास पर पहुंचे। यहां दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा चली।
इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान बाबूलाल गौर के बागी तेवरों के बाद अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बाबू लाल गौर ने ये कह कर सबको चौंका दिया था कि मेरे कारण ही पार्टी ने 75 पार का फॉर्मूला बदला।
वहीं आज पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता से हुई चर्चा के बाद गौर ने कहा कि भोपाल से लोकसभा का टिकट किसी लोकल व्यक्ति को ही मिलें। वहीं इस बात पर उमाशंकर ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी मौका देगी तो मैं भी भोपाल से चुनाव लडूंगा, इसके अलावा राहुल के आतंकियों को जी कहने पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मन की बात जुबां पर आई।