बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट ने महीने के पहले और चौथे मंगलवार को 21 बार तिरंगे को सलामी देने पर फैजान को जमानत दी है, जिसका पालन करने वह अक्टूबर के आखरी मंगलवार के बाद दूसरी बार नवंबर माह के पहले मंगलवार को पहुंचा था।
हाईकोर्ट के आदेश पर मिली जमानत की शर्त पूरी करने फैजान नवंबर माह के पहले मंगलवार को दूसरी बार तिरंगे को सलामी देने मिसरोद थाने पहुंचा। यहां उसने तिरंगे को सलामी दी और कहा कि हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। उसने कहा हम देश और राष्ट्रीय ध्वज से बहुत प्यार करते हैं। बाद में उसने 21 बार तिरंगे को सलामी दी।
भोपाल•Nov 06, 2024 / 11:21 am•
Rohit verma
Faizan saluted the tricolor after reaching the police station on the first Tuesday of the month to fulfill the bail condition
Hindi News / Bhopal / जमानत की शर्त पूरी करने महीने के पहले मंगलवार को थाने पहुंच कर फैजान ने दी तिरंगे को सलामी