लोगों ने कई सवाल किए कि कैसे ठगी से बचें और कैसे पहचाने कि वो किसी ट्रैप में फंस रहे है। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी तरह के लालच और डर की वजह से साइबर ठगी होती है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भोपाल में हुई साइबर वारदातों की जानकारी भी लोगों से साझा की।
खास कर डिजिटल अरेस्ट, इंवेस्टमेंट और परिजनों के किसी मामले में फंसे होने का भय दिखा कर लोगों को ठगा जा रहा है ऐसे जितने भी मामले भोपाल पुलिस के सामने आए उनकी सारी जानकारी उन्होंने लोगों के सामने रखी। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम डीसीपी अखिल पटेल बी मौजूद थे।
पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने लोगो से कहा है कि वो अन्य लोगों को भी साइबर अपराध से जुड़ी जानकारियां साझा करें और ऐसे किसी भी तरह के कॉल के आने पर पुलिस से संपर्क करें।
सख्त कानून न होने से छूट जाते अपराधी
साइबर ठगी को लेकर लोगों का कहना था कि इसे लेकर कानून सख्त नहीं है । लोगों का कहना था कि इसे लेकर सख्त कानून आना चाहिए क्योंकि अगर कोई ठगी करता है और पुलिस गिरफ्तार करती भी है तो वो आसानी से छूट जाते हैं। ये भी पढ़ें: सरकारी डाक बंगला जमींदोज, PWD, नगर निगम किसी को नहीं पता रातोंरात किसने की कार्रवाई ये भी पढ़ें: एमपी में बड़ा हादसा, झोंपड़ी में लगी आग, जिंदा जल गया मजदूर, मौत