भोपाल

साइबर ठगी से कैसे बचें, पुलिस कमिश्नर ने दिए टिप्स

How to Avoid Cyber Fraud: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र हबीबगंज स्थित अरेरा कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने कई रिटायर्ड अधिकारियों समेत क्षेत्र के अन्य लोगों से साइबर ठगी को लेकर कई जानकारियां दीं, आप भी जानें और रहें अलर्ट

भोपालJan 13, 2025 / 12:22 pm

Sanjana Kumar

How to Avoid Cyber Fraud: रिटायर्ड अधिकारी बड़ी संख्या में साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। जिसके चलते लगातार उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी बीच भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र हबीबगंज स्थित अरेरा कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने कई रिटायर्ड अधिकारियों समेत क्षेत्र के अन्य लोगों से साइबर ठगी को लेकर कई जानकारियां दी गई।
लोगों ने कई सवाल किए कि कैसे ठगी से बचें और कैसे पहचाने कि वो किसी ट्रैप में फंस रहे है। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी तरह के लालच और डर की वजह से साइबर ठगी होती है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भोपाल में हुई साइबर वारदातों की जानकारी भी लोगों से साझा की।
खास कर डिजिटल अरेस्ट, इंवेस्टमेंट और परिजनों के किसी मामले में फंसे होने का भय दिखा कर लोगों को ठगा जा रहा है ऐसे जितने भी मामले भोपाल पुलिस के सामने आए उनकी सारी जानकारी उन्होंने लोगों के सामने रखी। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम डीसीपी अखिल पटेल बी मौजूद थे।
पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने लोगो से कहा है कि वो अन्य लोगों को भी साइबर अपराध से जुड़ी जानकारियां साझा करें और ऐसे किसी भी तरह के कॉल के आने पर पुलिस से संपर्क करें।

सख्त कानून न होने से छूट जाते अपराधी

साइबर ठगी को लेकर लोगों का कहना था कि इसे लेकर कानून सख्त नहीं है । लोगों का कहना था कि इसे लेकर सख्त कानून आना चाहिए क्योंकि अगर कोई ठगी करता है और पुलिस गिरफ्तार करती भी है तो वो आसानी से छूट जाते हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी डाक बंगला जमींदोज, PWD, नगर निगम किसी को नहीं पता रातोंरात किसने की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: एमपी में बड़ा हादसा, झोंपड़ी में लगी आग, जिंदा जल गया मजदूर, मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / साइबर ठगी से कैसे बचें, पुलिस कमिश्नर ने दिए टिप्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.