भोपाल

ये आसान उपाय आपके घर में नहीं आने देंगे छिपकली

इन 6 में से कोई भी एक उपाय अपनाएं नहीं आएगी आपके घर छिपकली…

भोपालApr 22, 2018 / 02:10 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल। अधिकांश मौसमों में छिपकर रहने वाली छिपकलियां फिर से सामने आनी शुरू हो गई है। वहीं इन दिनों इन बच्चे जगह जगह आसानी से देखे जा सकते हैं।
जो कभी दरवाजे की नीचे से तो कभी खिड़कियों या अन्य जगहों से घर में घुस आते हैं। जिसके बाद घरों में बन जाता है डर का माहौल…

बच्चे व महिलाएं इनसे आसानी से डर जाते हैं। तो पुरुषों को भी इन्हें देखकर घिन आती है। कुल मिलाकर यदि घर में छिपकली आ जाती तो कई घरों का वातावरण भयावह हो जाता है। जो परेशानी का कारण बनता है।
ऐसा कोई घर नही जिस घर में छिपकली ना हो और छिपकली कोई काटती नही लेकिन इसके शरीर में भयंकर जहर होनें के कारण ही इससे डर लगाता है और छिपकली को देखते ही मुंह से चीख निकल आती है। जी हां छिपकली से किसे डर नहीं लगता खासकर महिलाएं तो इसे देखकर बुरी तरह से घबरा जाती है।
खत्म हो जाता है आराम…
गर्मियां शुरु होते ही बिलों और छेदों में छुपे कीड़े बाहर निकल आते हैं। इन्हीं में छिपकली भी होती है, जिसका नाम सुनने तक से कई लोग अपने को परेशान महसूस करने लगते हैं।
और तो और कई लोग तो छिपकली को देखकर इतना अनकंफर्ट हो जाते हैं कि जिस कमरे में छिपकली होती है वहां तब तक नहीं जाते जब तक वह चली न जाए।

वहीं यदि कभी बाथरूम में छिपकली हो तो कुछ लोग उसके वहां रहने तक नहाने के लिए बाथरूम तक में घुसते। गर्मियों के दिनों में यह छिपकलियां किताबों की रैक हो या कपडों की वार्डरोब, कहीं भी मिल ही जाती हैं।
इसके अलावा यदि सोते समय यदि बैडरूम में छिपकली आ जाए तो लोग तब तक सो नहीं पाते जब तक वह दूसरी जगह न चली जाए।
कुछ लोग इसका कारण छिपकली को देखकर आने वाली घिन को बताते हैं तो कुछ उसके डरते भी है।
ये है सरल उपाय…
कहीं आपके घरों में भी तो छिपकलियां नहीं आ रही हैं, जिन्हें देखकर आपकी मिसेज या बच्चे डर जाते हैं। यदि ऐसा है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने घर को छिपकली से मुक्त रख सकते हैं।
वहीं इस संबंध में पेस्ट कंट्रोल के कार्य से जुड़े दीपक त्रिपाठी बताते हैं कि यदि आपके घर में छिपकलियां हैं तो उन्हें वहां से भगाने के लिए बस आपको इन चंद उपायों में से कोई एक अपनाने पड़ेगा…
ये हैं आसान व घरेलू उपाय…

1. मोर पंख :
मोर पंख दिन में सुबह 4-6 बजे के बीच लगा ले। मोर पंख नर मोर का ही हो न की मादा मोर (मोरनी)का।

यह है कारण- दरअसल छिपकलियों को मोर का पंख देखकर भ्रम हो जाता है कि यहां कहीं सांप है जो उन्हें खा जाएगा, इसलिए उसे देखकर वह भाग जाती है। मोरपंख को घर में किसी गुलदस्ते आदि में लगाकर रख दें, इससे छिपकलियां भाग जाएगी।
2. नेफ्थलीन बॉल्स :
छिपकली को भगाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का उपयोग करना भी बहुत प्रभावी होता है। इसे आप अपने किचन की शेल्फ्स, अलमारियों आदि में रख सकते हैं ताकि वहां छिपकली न पहुंच सके।
नेफ्थलीन की गोलियां, एक अच्छी कीटनाशक होती है, इसे वार्डरोब, वॉशवेसिन आदि में डाला जाता है। इसे जहां भी रख देगें, वहां छिपकली नहीं आएगी।

3. कॉफ़ी और तंबाकू की छोटी गोलियां :
छिपकलियों को घर से हटाने के लिए आप कॉफ़ी व तंबाकू के पाउडर की छोटी छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। इन्हें अलमारियों में या ऐसे स्थान पर रख दें, जहां छिपकली अक्सर दिखाई देती है।
यह है कारण- दरअसल यह मिश्रण उनके लिए जानलेवा होता है। इसलिए इस प्रक्रिया के बाद आपको उनके मृत शरीर को फेंकना पड़ेगा।

4. प्याज:
छिपकलियों सहित कई कीड़ों को प्याज की कसैली गंध पसंद नहीं होती। ऐसे में इन्हें घर से दूर रखने के लिए प्याज के रस का छिडक़ाव कर सकते हैं।

इसके अलावा चाहे तो प्याज को स्लाइस में काटकर उसे धागे में बांधकर लाइट्स आदि के पास लटका दें, इससे वहां आने वाली छिपकली भाग जाएगी। प्याज में सल्फर ज्यादा मात्रा में होता है, जिससे बुरी दुर्गंध निकलती है और छिपकली भाग जाती है।
egg and lehsun
5. अंडे के छिलके :
छिपकलियां अगर आप को अपने कमरों के फर्श पर रेंगती नजर आएं, तो कमरों के कोनों में अंडे का छिलका रख दें। इससे वह आपका घर छोड़ देंगी।


यह है कारण- दरअसल अंडे के छिलके में कोई भी महक नहीं होती है जो छिपकली वो जगह छोड़ दें, लेकिन छिपकली मानसिक रूप से सोचती है कि इस क्षेत्र में कोई और बड़ा जीव आकर रहने लगा है, इसलिए वह उस स्थान को छोड़ देती है। अंडे के छिलके को तीन-चार सप्ताह में बदलते रहें।

6. लहसुन:
प्याज की ही तरह लहसुन से भी तेज गंध आती है और छिपकली लहसुन की गंध से भी दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियां टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडक़ाव करें।
ऐसे करें स्प्रे- एक स्प्रे बॉटल लें। इसमें प्याज का रस और पानी भर लें। इसमें कुछ बूंद लहसून के रस की मिला लें और अच्छे से मिला लें। अब इसे घर के हर कोने में छिडक़ दें, जहां-जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती है वहां भी छिडक़ दें। आप चाहें तो लहसून की कली भी रख सकते है, इससे भी छिपकलियां दूर भाग जाती है।
spray
घर में आ जाए छिपकली तो ये करें…

1. बर्फ का ठंडा पानी
बर्फीले पानी को छिपकली पर स्प्रे कर दें, इससे उसको ठंडा लगेगा और वह भाग जाएगी। ऐसा कई दिन तक लगातार करें, ताकि वह घर ही छोड़ दें। पानी डालने के बाद छिपकली गिर जाएं तो उसे डस्टबीन में भरकर बाहर फेंक दें।
2. घरेलू पेस्टीसाइड स्प्रे
इसके तहत पानी और काली मिर्च के पाउडर को मिला लें और एक पेस्टीसाइड तैयार कर लें। इसे अपनी किचेन, कमरों और बाथरूम अदि जगहों पर छिडक़ दें। इससे छिपकलियां भाग जाती है क्योंकि काली मिर्च की तीखी गंध उन्हें अच्छी नहीं लगती है।

Hindi News / Bhopal / ये आसान उपाय आपके घर में नहीं आने देंगे छिपकली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.