कॉलेज परिसर में बाघ की मौजूदगी को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रबंधन ने आगामी आदेश तक सभी कक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही इस संबंध में एक आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों को बतौर सुरक्षा हॉस्टल से बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसका एक नोटिस मैनिट प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों तक पहुंचा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- National Boyfriend Day : जानें आखिर बॉयफ्रेंड बनाना क्यों है जरुरी? ऐसे लड़के रिलेशन के लिए होते है बेस्ट
कॉलेज कैंपस में चहलकदमी करता दिखा बाघ, गाय का किया शिकार
बताया जाता है कि, बाघ ने कॉलेज परिसर में एक गाय को भी अपना शिकार बनाया है। कॉलेज कैंपस के स्पोर्ट्स एरिया में बाघ विचरण करता नजर आया है। कॉलेज में मौजूद छात्रों ने बाघ की चहलकदमी का वीडियो भी बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन की ओर से कैंपस में बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने सभी से सुरक्षा की अपील की है। वन विभाग द्वारा बाघ की खोज की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाघ की हलचल पर नजर रखे हुए हैं।