भोपाल से लखनऊ के बीच सिटिंग कोच की वंदेभारत दौड़ेगी जबकि भोपाल से पटना वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच की होगी। भोपाल के लिए एक अन्य वंदेभारत स्लीपर भी मंजूर हुई है। यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में 16 कोच होंगे जबकि भोपाल लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस 8 कोच की होगी। स्लीपर वंदेभारत में एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच, एसी फर्स्ट का एक कोच होगा।
भोपाल से पटना के बीच प्रस्तावित स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी। इस प्रीमियम ट्रेन के एसी 3 टियर में कुल 611 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन के एसी 2 टियर में 188 यात्री और एसी फर्स्ट में 24 यात्री सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया, सरकार ने कलेक्टर बनाया तो फिर मच गया बवाल
भोपाल के रेल अधिकारियों के अनुसार भोपाल लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी जिसका रैक नवंबर के मध्य तक मिल जाएगा। भोपाल पटना स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की भी रेलवे बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है।
भोपाल के रेल अधिकारियों के अनुसार भोपाल लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी जिसका रैक नवंबर के मध्य तक मिल जाएगा। भोपाल पटना स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की भी रेलवे बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है।
भोपाल से मंजूर हुई तीनों नई वंदे भारत अपग्रेडेड ट्रेन हैं। इनके लिए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) को भी अपग्रेडेड किया जा रहा है। यहां के कोचिंग डिपो में अपग्रेडेड वंदेभारत ट्रेनों का मेंटेनेंस कर सकने की तैयारी चल रही है। ट्रेन में अचानक कोई खराबी आने पर यहां सुधारा जा सकेगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार यहां वंदे भारत 4.0 को प्लेस करने से लेकर मेंटेनेंस तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रेलवे का बड़ा फैसला, 3 हजार किमी लंबे अप-डाउन ट्रेक पर होगी फेंसिंग, बनेगी बाउंड्री वॉल
अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले भोपाल से लखनऊ वंदे भारत सिटिंग कोच का रैक आएगा। इसके बाद भोपाल पटना स्लीपर का कोच आएगा। दिसंबर तक दूसरी वंदेभारत स्लीपर का रैक भी आ जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले भोपाल से लखनऊ वंदे भारत सिटिंग कोच का रैक आएगा। इसके बाद भोपाल पटना स्लीपर का कोच आएगा। दिसंबर तक दूसरी वंदेभारत स्लीपर का रैक भी आ जाएगा।