scriptभोपाल मेट्रो के तीन कोच सुभाष नगर डिपो पर अनलोड, VIDEO : जल्द होगा ट्रायल रन | Three coaches of Bhopal Metro unloaded at Subhash Nagar depot see video trial run will happen soon by cm shivraj singh chaouhan | Patrika News
भोपाल

भोपाल मेट्रो के तीन कोच सुभाष नगर डिपो पर अनलोड, VIDEO : जल्द होगा ट्रायल रन

बड़ोदरा से 100 से अधिक पहियों वाले ट्रालों पर सवार होकर तीनों कोच भोपाल स्थित सुभाष नगर डिपो लाए गए हैं। सोमवार को इन्हें अनलोड कर दिया गया है।

भोपालSep 18, 2023 / 01:13 pm

Faiz

Bhopal Metro

भोपाल मेट्रो के तीन कोच सुभाष नगर डिपो पर अनलोड, VIDEO : जल्द होगा ट्रायल रन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को ऑरेंज कलर के तीन कोच क्रेन की मदद से सुभाष नगर स्थित डिपो में अनलोड कर दिए गए हैं। जल्दी ही इन तीनों कोच को आपस में जोड़कर पहले डिपो में सेफ्टी ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा। बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्टूबर के पहले सप्ताह में इस ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

 

गुजरात के बड़ोदरा से 100 से अधिक पहियों वाले ट्रालों पर सवार होकर तीनों कोच भोपाल स्थित सुभाष नगर डिपो लाए गए हैं। देर रात कोच को सुभाष नगर डिपो में पहुंचा दिए गए थे। यहां पर डायरेक्टर शोभित टंडन ने तीनों कोच की पूजा अर्चना की। इसके बाद सोमवार को इन तीनों को कोच को एक के बाद एक बड़ी क्रेन से अनलोड कर ट्रेक पर रखा गया। यहां पर तीनों कोच को अब आपस में जोड़ने की प्रकिया शुरु कर दी गई है। असेम्बलिंग के सारे काम पूरे होने पर डिपों के अंदर ही पहले इन कोच को सेफ्टी ट्रायल के तहत एक से दो किमी की रफ्तार से चलाया जाएगा। सबकुछ ठीक रहने पर इन कोचों को मेन ट्रेक पर स्थापित किया जाएगा। शुरुआत में इन कोचों को 10 कि.मी की रफ्तार पर चलाकर देखा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- हमेशा 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बस यहां करा लें पंजीयन


अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है ट्रायल रन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o5a21

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समय मिलने के बाद मेट्रो के ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रायल पांच से छह माह तक चलेगा। इसमें मेट्रो को सिंगल, टाइमिंग और स्पीड के साथ चलाया जाएगा। भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन के बाद ट्रायल रन होगा। इसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की तरफ से अनुमति ली जाएगी। इसके बाद मई या जून तक भोपालवासियों को मेट्रो की सवारी करने का मौका मिल सकेगा। बता दें इंदौर में मेट्रो कोच 31 को ही आ चुके है। यहां पर सेफ्टी ट्रायल हो चुका है। अब मुख्यमंत्री का समय मिलते ही ट्रायल रन शुरू होगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / भोपाल मेट्रो के तीन कोच सुभाष नगर डिपो पर अनलोड, VIDEO : जल्द होगा ट्रायल रन

ट्रेंडिंग वीडियो