भोपाल

ऑनलाइन गेम खेलने वालों को लगेगा GST का झटका, सरकार का बड़ा फैसला

GST on Online Games : मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेम को लेकर माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पास हुआ है।

भोपालFeb 13, 2024 / 04:43 pm

Himanshu Singh

ऑनलाइन गेमिंग यूजर्स को एमपी सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑनलाइन गेमिंग 28% GST लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का कहना है कि आरोप लगाते हुए कहा कि इस संशोधन से जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि आज सदन में बजट सत्र का पांचवा दिन है।

आज सदन में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाने का विधेयक पास होना है। इसपर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस विधेयक में संशोधन होने से महादेव सट्टा एप जैसे एप्स पर रोक लगेगी। इसी को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह संशोधन करने से जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। युवाओं को लत लगेगी,यदि युवा आत्महत्या करेंगे तो यहां बैठे हम सब दोषी होंगे। जिसको लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

वित्त मंत्री ने कहा- बुराई को खत्म करने के लिए जीएसटी
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऑनलाईन गेमिंग और बेटिंग सामाजिक बुराई है। इस बुराई को खत्म करने के लिए इस पर जीएसटी लगाई गई है। ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग से जीएसटी वसूली जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि देश के बाहर से भी कोई ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग खिलाता है तो उससे जीएसटी वसूली की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
ऑनलाईन गेमिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि क्या जुए सट्टे के पैसे से सरकार चलाना चाहती है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। सदन के बाहर ऑनलाईन गेमिंग के लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कांग्रेस विधायकों के वॉक आउट और नारेबाजी के बीच संशोधन विधेयक पास हुआ है। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर मध्यप्रदेश में माल एवं सेवा कर संशोधन का विधेयक पास हुआ है।

Hindi News / Bhopal / ऑनलाइन गेम खेलने वालों को लगेगा GST का झटका, सरकार का बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.