आज सदन में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाने का विधेयक पास होना है। इसपर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस विधेयक में संशोधन होने से महादेव सट्टा एप जैसे एप्स पर रोक लगेगी। इसी को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह संशोधन करने से जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। युवाओं को लत लगेगी,यदि युवा आत्महत्या करेंगे तो यहां बैठे हम सब दोषी होंगे। जिसको लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
वित्त मंत्री ने कहा- बुराई को खत्म करने के लिए जीएसटी
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऑनलाईन गेमिंग और बेटिंग सामाजिक बुराई है। इस बुराई को खत्म करने के लिए इस पर जीएसटी लगाई गई है। ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग से जीएसटी वसूली जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि देश के बाहर से भी कोई ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग खिलाता है तो उससे जीएसटी वसूली की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
ऑनलाईन गेमिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि क्या जुए सट्टे के पैसे से सरकार चलाना चाहती है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। सदन के बाहर ऑनलाईन गेमिंग के लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कांग्रेस विधायकों के वॉक आउट और नारेबाजी के बीच संशोधन विधेयक पास हुआ है। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर मध्यप्रदेश में माल एवं सेवा कर संशोधन का विधेयक पास हुआ है।