भोपाल

बाल विवाह कराने या सहयोग करने वालों की खैर नहीं, देवउठनी पर प्रशासन अलर्ट, आप देखें तो यहां करें शिकायत

Child Marriage : देवउठनी एकादशी पर सामूहिक विवाह आयोजनों पर नजर रहेगी। प्रशासन की ओर से 10 टीमें तैनात की जाएगी। प्रशासन ने प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, कैटर्स, धर्मगुरु समाज के मुखिया, बैंड, घोड़ी वाले ट्रांसपोर्ट सेवाओं के संचालकों को निर्देशित किया है।

भोपालNov 11, 2024 / 04:20 pm

Faiz

Child Marriage : मध्य प्रदेश में देवउठनी एकादशी पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने आमतौर पर होने वाले बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के चलते सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजकों को बाल विवाह ना होने का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। वहीं, बाल विवाह कराने या ऐसे विवाद का सहयोग करने वालों को भी दो साल की जेल हो सकती है।
देवउठनी एकादशी पर सामूहिक विवाह आयोजनों पर नजर रहेगी। प्रशासन की ओर से 10 टीमें तैनात की जाएगी। प्रशासन ने प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, कैटर्स, धर्मगुरु समाज के मुखिया, बैंड, घोड़ी वाले ट्रांसपोर्ट सेवाओं के संचालकों को निर्देशित किया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजकों को बाल विवाह ना होने का शपथ पत्र देना होगा।
यह भी पढ़ें- विवादों में आईं एमपी की ये लेडी सिंघम, स्टैंड कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, Video

वधू का आयु का प्रमाण पत्र देखने के बाद ही सेवाएं दें

कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास जिला कार्यालय में शपथ पत्र जमा करना होगा। सभी विवाह में वर वधू का आयु का प्रमाण पत्र देखने के बाद ही सेवांए दें। बाल विवाह कराने या सहयोग देने वाले को दो साल की जेल की सजा हो सकती है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें- एमपी में 150 करोड़ निवेश करने जा रहा है रिलायंस समूह! हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

यहां करें शिकायत

बाल विवाह की सूचना चाइल्ड लाइन के दूरभाष नंबर 1098 पर दे सकते हैं। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Hindi News / Bhopal / बाल विवाह कराने या सहयोग करने वालों की खैर नहीं, देवउठनी पर प्रशासन अलर्ट, आप देखें तो यहां करें शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.