इस मौसम में पिंक, फ्यूजी, ऑरेंज, मॉव जैसे कलर्स के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। इस मौसम में मेहरून और दूसरे डार्क कलर्स ज्यादा अच्छे नहीं लगते। अगर डार्क लिप्स है तो लिप्स की डार्क कलर की आउटलाइन और हल्के रंग की लिप्स्टिक लगाकर उसे मिक्स कर लें। इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्या लिपस्टिक के फैलने के कारण होती है। लिपस्टिक को फैलने से बचाने के लिए उस पर पतले ब्रश से वॉटरप्रूफ ट्रांसलूसंट पाउडर अप्लाई करें।