14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FASHION: इस मौसम बोलेंगी गहरी नीली आंखें, ऐसे बनाएं सुन्दर

ऐसे मौसम में मेकअप कुछ ऐसा किया जाए कि न तो वो पसीने के साथ बहे और न ही भड़कीला लगे। मेकअप को लेकर सिटी ब्यूटिशियन ने दिए कई टिप्स

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Feb 19, 2016

भोपाल। मौसम के बदलते ही मेकअप के ट्रेंड्स भी बदलते हैं। बदलते मौसम के साथ अगर सही तरीके से मेकअप न किया जाए तो ये आपको खूबसूरत के स्थान पर हंसी का पात्र भी बना सकता है। ठंड के मौसम में डार्क मेकअप चल सकता है, लेकिन गर्मियों में आपको कई सावधानियां बरतनी होती हैं। गर्मी ने हौले से दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम में मेकअप कुछ ऐसा किया जाए कि न तो वो पसीने के साथ बहे और न ही भड़कीला लगे। मेकअप को लेकर सिटी ब्यूटिशियन ने दिए कई टिप्स।

ब्यूटिशियन इला द्विवेदी बताती हैं कि कई बार हम सोचते हैं कि डार्क मेकअप करने से वो देर तक टिका रहेगा। ऐसा नहीं हैं। मेकअप के स्टे करने में टेक्निक और प्रॉडक्ट्स का हाथ होता है। मेकअप से आपके चेहरे की खूबसूरती बाहर आनी चाहिए। कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप भी बन सकती हैं खूबसूरत।

चेहरे से करें शुरुआत

make up

गर्मी के मौसम में मेकअप की शुरुआत ठंडे पानी से करें। चेहरा धोने के बाद किसी मुलायम कपड़े में बर्फ लपेटकर उसे चेहरे पर हल्के से रब करंे। इससे स्किन टाइट होगी और पोर्स बंद हो जाते हैं। मेकअप एयरकंडिशंड या ठंडे कमरे में ही करें। चेहरे पर प्राइमर अप्लाई करने के बाद आंख, नाक और होंठ के आसपास का कालापन छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। इस मौसम में वॉटरबेस्ड फाउंडेशन लगाना चाहिए। इसके बाद वाटरप्रूफ ट्रांसलूसंट पाउडर या कॉम्पेक्ट पाउडर अप्लाई करें।

आंखों की बारी

make up

चेहरे का मेकअप पूरा होने के बाद आइब्रो कॉटन से हल्के से साफ करें। आइब्रो का प्रॉपर शेप में होना जरूरी है। अगर आप आंखों पर डार्क मेकअप करना चाहती हैं तो लिप्स को हल्का ही रखना होगा। इस मौसम में ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर्स आंखों के मेकअप के लिए परफैक्ट हैं। रुटीन में आंखों पर ब्लैक आइलाइनर से पतली सी लाइन बनाकर उस पर स्पार्कल्ड ग्रीन, ब्लू या पर्पल कलर की आई पेंसिल लगाएं। इसके अलावा आप वाटरप्रूफ ब्लैक मसकारा लगाकर उस पर भी ब्लू लगा सकती है।

होंठों को दें रंगत

make up

इस मौसम में पिंक, फ्यूजी, ऑरेंज, मॉव जैसे कलर्स के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। इस मौसम में मेहरून और दूसरे डार्क कलर्स ज्यादा अच्छे नहीं लगते। अगर डार्क लिप्स है तो लिप्स की डार्क कलर की आउटलाइन और हल्के रंग की लिप्स्टिक लगाकर उसे मिक्स कर लें। इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्या लिपस्टिक के फैलने के कारण होती है। लिपस्टिक को फैलने से बचाने के लिए उस पर पतले ब्रश से वॉटरप्रूफ ट्रांसलूसंट पाउडर अप्लाई करें।

ये भी पढ़ें

image