रानी कमलापति, भोपाल, मिसरोद, बैरागढ़ के बाद 3 करोड़ रुपए की लागत से निशातपुरा शहर का पांचवां रेलवे स्टेशन बनेगा। यहां आइलैंड डिजाइन में प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं। इस साल दिसंबर से पहले फुट ओवर ब्रिज चालू कर यहां 12 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी है। इसके बनने से 12 से ज्यादा यात्री ट्रेनों और इनके अलावा करीब 20 मालगाडि़यों को सीधे बीना तरफ निकाला जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : विशेषज्ञों की चेतावनी : बच्चों में दिखे ये लक्षण तो तुरंत कराएं कोरोना की जांच इन ट्रेनों को हॉल्ट:
इंदौर-उज्जैन तरफ से आवागमन करने वाली मालवा, हावड़ा, अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को भोपाल स्टेशन की जगह निशातपुरा में हाल्ट दिया जाएगा। इसके लिए निशातपुरा में दो प्लेटफार्म का छोटा स्टेशन बनेगा। इससे भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। निशातपुरा में बन रहे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए माल गोदाम के नजदीक से रास्ता बनाया जाएगा। यहां मौजूद आरपीएफ की चौकी की बिल्डिंग को हटाकर नई सड़क बन रही है जो स्टेशन तक जाएगी।
इंदौर-उज्जैन तरफ से आवागमन करने वाली मालवा, हावड़ा, अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को भोपाल स्टेशन की जगह निशातपुरा में हाल्ट दिया जाएगा। इसके लिए निशातपुरा में दो प्लेटफार्म का छोटा स्टेशन बनेगा। इससे भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। निशातपुरा में बन रहे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए माल गोदाम के नजदीक से रास्ता बनाया जाएगा। यहां मौजूद आरपीएफ की चौकी की बिल्डिंग को हटाकर नई सड़क बन रही है जो स्टेशन तक जाएगी।