भोपाल

इस शख्स ने सिंधिया को BJP में लाने में निभाई अहम भूमिका, जानिए कौन है ये

सिंधिया को भाजपा में लाने में इस मुस्लिम नेता का रहा बड़ा हाथ, पांच महीने से हो रही थी तैयारी

भोपालMar 12, 2020 / 07:18 pm

Faiz

इस शख्स ने सिंधिया को BJP में लाने में निभाई अहम भूमिका, जानिए कौन है ये

भोपाल/ कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच चुके हैं। यहां एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचने तक उनका नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अब सिंधिया भाजपा के बेनर पर राजनीतिक पारी संभालेंगे। सिंधिया के इस्तीफे पर गौर करें तो कांग्रेस का साथ उन्होंने इसलिए छोड़ा क्योंकि उनके मुताबिक, बीते कुछ महीनों से कांग्रेस उन्हें साइड लाइन कर रही थी। इस मौके का लाभ बीजेपी ने तुरंत उठाया और सिंधिया का कांग्रेस से 18 साल पुराना नाता तुड़वाकर भाजपा खेमे तक लाने में बीजेपी नेता जफर इस्लाम का अहम किरदार रहा।

 

पढ़ें ये खास खबर- BJP में आने के बाद कितने फायदेमंद होने वाले हैं सिंधिया, ये हैं बड़ी बातें

पीएम मोदी के करीबी हैं जफर इस्लाम

राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक में काम करते थे, जहां से उन्हें अच्छा खासा वेतन मिलता था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति आइडियोलॉजी से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। जफर इस्लाम और प्रधानमंत्री मोदी के काफी अच्छे रिश्ते हैं। वहीं, सिंधिया और जफर भी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। इसीलिए सिंधिया को भाजपा में लाने की जिम्मेदारी हाईकमान की ओर से उन्हीं को मिली। जानकारी के मुताबिक, जब भी सिंधिया दिल्ली में होते थे तो दोनों की मुलाकात होती रहती थी। जैसे जैसे ज्योतिरादित्य की कांग्रेस में खटास बढ़ती गई, वैसे वैसे जफर ने उन्हें सही निर्णय लेने की सलाह दी। सूत्र बताते हैं कि, पिछले पांच महीनों के दौरान सिंधिया और जफर की करीब 15 से 20 बार मुलाकात हुई, जिसके बाद कहीं जाकर सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने का मन बनाया।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद हजारों नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस, आई इस्तीफों की बाढ़


ऐसे समझें जफर की भूमिका

इस शख्स ने सिंधिया को BJP में लाने में निभाई अहम भूमिका, जानिए कौन है ये

पिछले कुछ दिनों में ही उनकी पांच मुलाकातें हुई थीं। इन मुलाकातों के बाद जफर भाजपा हाईकमान को उसके निष्कर्षो से अवगत कराते थे। इन मुलाकातों और उनके निष्कर्षो के अध्ययन के बाद ही ज्योतिरादित्य को भाजपा खेमे में लाने की कोशिशें शुरू की गईं। इस पूरे अभियान में भाजपा ने सिर्फ सहायता की, जबकि पूरा अभियान ज्योतिरादित्य के मुताबिक ही चला। जफर की भूमिका कितनी अहम है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, जिस 9 मार्च की रात को ज्योतिरादित्य प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम हाउस गए थे, तब गृह मंत्री अमित शाह के साथ जफर भी उनकी कार में मौजूद थे। वहीं, आज जब सिंधिया भोपाल आए हैं, तब भी जफर उनके साथ हैं।

Hindi News / Bhopal / इस शख्स ने सिंधिया को BJP में लाने में निभाई अहम भूमिका, जानिए कौन है ये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.