scriptफूंक मारते ही ये मशीन बताएगी दूध फायदेमंद है या नहीं | this machine will tell whether the milk is beneficial or not in blow | Patrika News
भोपाल

फूंक मारते ही ये मशीन बताएगी दूध फायदेमंद है या नहीं

Health News : हमीदिया अस्पताल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में तीन करोड़ 45 लाख रुपए की चार आधुनिक मशीनें आईं हैं। इनमें से एक ब्रीथ एनालाइजर है, जिसमें फूंकने पर ही यह बता देती है कि व्यक्ति के लिए दूध फायदेमंद या नहीं। इसके अलावा एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड, एसोफेजियल मैनोमेट्री और पीएच मैट्री मशीन लगाई हैं। जिनकी मदद से पाचन तंत्र की बीमारियों की सटीक और जल्दी पहचान संभव होगी।

भोपालFeb 01, 2025 / 10:38 am

Avantika Pandey

Health News

Health News

Health News : भोपाल के हमीदिया अस्पताल(Hamidia Hospital) के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में तीन करोड़ 45 लाख रुपए की चार आधुनिक मशीनें आईं हैं। इनमें से एक ब्रीथ एनालाइजर है, जिसमें फूंकने पर ही यह बता देती है कि व्यक्ति के लिए दूध फायदेमंद या नहीं। इसके अलावा एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड, एसोफेजियल मैनोमेट्री और पीएच मैट्री मशीन लगाई हैं। जिनकी मदद से पाचन तंत्र की बीमारियों की सटीक और जल्दी पहचान संभव होगी।
ये भी पढें -Budget 2025: केंद्र सरकार से 17,000 करोड़ की मांग, देश के बजट से एमपी को उम्मीदें

सुविधा वाला पहला सरकारी अस्पताल

प्रबंधन का दावा है कि यह सभी मशीनें(Health News) एक साथ सिर्फ हमीदिया अस्पताल के पास है। इन आधुनिक सुविधाओं के उपलब्ध होने से पूरे मध्य प्रदेश के मरीजों को बेहतर और सटीक इलाज मिल सकेगा। अब निजी अस्पतालों या अन्य राज्यों में जाने की जरूरत भी नहीं होगी। किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
ये भी पढें – किसान ने उगाया हड़प्पाकालीन गेहूं, कीमत 4 गुना ज्यादा, प्रोटीन 40% अधिक

इन रोगों की होती है पहचान

● पाचन तंत्र के कैंसर ● पित्ताशय की पथरी ● अग्न्याशय की सूजन ● अन्य समस्याएं
एसोफेजियल मैनोमेट्री: इसका उपयोग गले (एसोफैगस) की मांसपेशियों की गतिविधि को मापने के लिए किया जाता है।

● एसिड रिलक्स ● स्वाल्लोइंग डिसऑर्डर ● एसोफैगस की मांसपेशियों की समस्याएं ● गैस्ट्रोएसोफेजियल रिलक्स डिजीज
पीएच मैट्री: इसका उपयोग एसोफैगस में एसिड के स्तर को मापने के लिए किया जाता है।

● एसिड रिलक्स ● गैस्ट्रोएसोफेजियल रिलक्स डिजीज ● एसोफैगस की सूजन ● एसोफैगस के अन्य विकार

ब्रीथ एनालाइजर: इसका उपयोग सांस में मौजूद गैसों का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है।
● लैक्टोज इनटॉलरेंस: जब शरीर दूध और दूध से बने उत्पादों को पचा नहीं पाता।

Hindi News / Bhopal / फूंक मारते ही ये मशीन बताएगी दूध फायदेमंद है या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो