भोपाल

‘यह मेरे पापा हैं’…..पिता का फोटो देखते ही चूमने लगी 2 साल की बेटी, बिलख उठी मां

MP News:पुलिस स्मृति दिवस पर अपनों की तस्वीर देखकर भावुक हुए परिजन, शहादत पर हर शख्स दिखा गमजदा…

भोपालOct 22, 2024 / 10:55 am

Astha Awasthi

Police Memorial Day

MP News: कुदरत का भी अजीब करिश्मा है। जिस पिता की अंगुली पकड़ कर बेटी को चलना था, उनसे कपड़े, खिलौनों की जिद करना था वे आज तस्वीरों में कैद हैं। सड़क दुघर्टना में शहीद हुए पुलिस जवान ताम सिंह मरावी की दो साल की बेटी अपनी नन्ही हथेलियों से पिता की तस्वीर को सहलाते हुए उनके माथे को चूम कर गर्व से कहा यह मेरे पापा। जिस किसी ने भी मासूब बेटी की इस आवाज को सुना उसके पास कोई जवाब नहीं रहा।

जवानों के गमों में डूबा परिवार

वहीं नरसिंहगढ़ जिले में शहीद हुए आरक्षक चंद्रभान सिंह की मां लेखा बाई बेटे की तस्वीर को देखकर दुलार करते हुए फूट फूट कर रोने लगीं। पत्नी निशा भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई। इन भावुक पलों को जिसने भी देखा वे शहीद जवानों के गमों में डूब गया।
पुलिस स्मृति दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस परेड का आयोजन किया गया। इसमें वर्ष 2024 में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

शहीद जवानों को सलामी दी

पुलिस विभाग के डॉग ने भी शहीद जवानों को सलामी दी। आयोजन में शामिल होने आए परिजनों ने शहीद स्मारक की मिट्टी को नमन किया। इस साल राजधानी के 23 जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इसमें से 18 पुलिस जवान सड़क दुघर्टना में अपनी जान गंवा चुके हैं। पांच अन्य घटनाओं में शहीद हुए हैं। शिवनी जिले में पदस्थ राकेश कुमार ठाकुर लूट और डकैती के आरोपी को पकडऩे के दौरान आरोपी द्वारा गोली चलाने से शहीद हो गए थे।

2024 में शहीद हुए जवान

इस साल मध्य प्रदेश ने विभिन्न हमलों और दुघर्टनाओं में 23 पुलिस जवानों को तो देश ने 216 वीर सपूतों को खाया है। 25 राज्यों के साथ बीएएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एफसी, सीडी एंड एवजी और आरपीएफ के जवान शालि हैं। इनमें सीआरपीएफ ने 23, बीएसएफ ने 19 और आरपीएफ ने अपने 14 जवानों को खोया है।

केस-1

जिला भोपाल देहात में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्रवण कुमार राय की 17 जून को ड्यूटी के दौरान सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी। राय पीएमएलसी देने जा रहे थे। इस दौरान हरवई घाटी के पास लोडिंग वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें इनकी मौत हो गई थी। राय की 11 साल की बेटी श्रेया है, जो छठवीं क्लास की पढ़ाई कर रही है। राय के निधन के बाद पत्नी ममता राय को अनुकम्पा नियुक्ति मिल गई है।

केस-2

सिवनी जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश कुमार ठाकुर की 19 जनवरी को लूट और डकैती के आरोपी की धरपकड़ के दौरान आरोपी द्वारा गोली चलाने से मौत हो गई थी।

ये भी जानिए

● मध्य प्रदेश में वर्ष 1959 से 2024 तक 998 पुलिस जवान शहीद हुए
● वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश में 23 पुलिस जवान शहीद

● पूरे देश में वर्ष 1959 से 2024 तक 35617 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी शहीद हुए हैं

● वर्ष 2024 में पूरे देश भर में 216 पुलिस जवान शहीद हुए

Hindi News / Bhopal / ‘यह मेरे पापा हैं’…..पिता का फोटो देखते ही चूमने लगी 2 साल की बेटी, बिलख उठी मां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.