हालांकि अच्छी बात ये है कि इन मरीजों का उचित इलाज हो रहा है और ऐसे मरीज अधिकतम 8 दिनों में रिकवर हो जा रहे हैं. इनमें कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं आया है. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, दोनों में ही ऐसे समान केस सामने आ रहे हैं. हालांकि तीनों संक्रमण के लक्षण लगभग मिलते-जुलते होने से मेडिकल विशेषज्ञ की परेशानी कुछ ज्यादा हो गई है.
विसर्जन जुलूस में घुसाई तेज रफ्तार कार, 7 को कुचला
बीमारियों को ऐसे पहचानें
कोरोना- खांसी, बुखार, थकान, स्वाद और खुशबू नहीं आना, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द, दस्त, त्वचा पर चकत्ते होना, आंखों में सूजन, आंखें लाल होना, सांस लेने में परेशानी।
डेंगू संक्रमण- तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी जैसा लगना, जी मिचलाना, आंखों के आसपास दर्द होना और त्वचा पर लाल चकत्ते होना, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द।
वायरल फीवर- बुखार, भूख ना लगना और सांस फूलना, गले में खराश, नाक और आंख से पानी आना, सीने और पेट में दर्द, शरीर में दर्द, उल्टी आना।