
MCU
भोपाल। पत्रकारिता, जनसंचार एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सृजनात्मक योगदान के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय तीन विभूतियों को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा। विवि द्वारा 16 मई को आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार व पर्यावरण संचार के क्षेत्र में कार्यरत अमृतलाल वेगड़, वयोवृद्ध पत्रकार माधव गोविंद वैद्य और वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव को विद्या वाचस्पति (डी.लिट.) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उन्हें यह उपाधि देकर सम्मानित करेंगे।
अब शाम को होगा दीक्षांत समारोह
विवि की ओर से दीक्षांत समारोह के समय में भी बदलाव किया गया है यह दीक्षांत समारोह पहले सुबह 10.30 बजे होना था लेकिन अब यह शाम 4 बजे से विधानसभा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जुलाई 2009 से जून 2017 तक विवि से पासआउट पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स भारतीय वेशभूषा में होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री व महापरिषद के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा विशेष अतिथि होंगे।
दीक्षांत समारोह के लिए तय हुआ ड्रेस कोड
विवि के दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड कमेटी ने ड्रेस कोड का निर्धारण किया है। जिसके तहत माखनलाल विवि के स्टूडेंट्स भी अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विवि की तर्ज पर भारतीय परिधान में नजर आएंगे। विवि की ड्रेस कोड इंचार्ज प्रो. आरती सारंग ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान गल्र्स को ऑफ व्हाइट क्रीम कलर का सलवार सूट और बॉयज को इसी कलर का कुर्ता पायजामा पहनना होगा। विवि की ओर से जारी सकुर्लर में स्पष्ट कहा गया है कि समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को तय वेशभूषा में आना अनिवार्य है। आपको बता दें कि विवि का यह दीक्षांत समारोह 10 सालों के बाद होने जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2008 में दीक्षांत समारोह हुआ था।
ऑन रेंट मिलेगा साफा और जैकेट
विवि के कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि इसके अलावा स्टूडेंट्स को जैकेट, दुपट्टा, साफा और पगड़ी भी पहननी होगी। यह उन्हें 300 रुपए चुकाकर ऑन रेंट मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को 1500 रुपए कॉशन मनी डिपॉजिट करनी होगी। समारोह के बाद यह वापस करने पर बाकी के 1200 रुपए स्टूडेंट्स को वापस कर दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक डिग्री के लिए 300 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
Published on:
12 May 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
