भोपाल

रेल यात्री ध्यान दें : 1 से 14 मार्च तक रद्द की गईं ये ट्रेनें, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला

भारतीय रेलवे की ओर से आगामी 1 से 14 मार्च के बीच कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं, कई ट्रेनों को के मार्ग में बदलाव भी किया गया है।

भोपालFeb 28, 2022 / 04:52 pm

Faiz

रेल यात्री ध्यान दें : 1 से 14 मार्च तक रद्द की गईं ये ट्रेनें, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला

भोपाल. आगामी दिनों में मध्य प्रदेश से रेल यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे की ओर से आगामी 1 से 14 मार्च के बीच कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं, कई ट्रेनों को के मार्ग में बदलाव भी किया गया है।

रेलवे द्वारा गाड़ी नंबर 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 मार्च तक के लिए अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त की गई है। वहीं, गाड़ी नंबर 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 13 मार्च तक और गाड़ी नंबर 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 14 मार्च तक के लिए निरस्त की गई है। वहीं, गाड़ी नंबर 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के बीच ही चलाई जाएगी। इसके साथ ही, गुना-भोपाल-गुना के बीच ये ट्रेन निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 मार्च तक अपने शुरुआती स्टेशन से चलने परिवर्तित मार्ग वाया कोटा, नागदा, बैरागढ़, भोपाल होकर चलेगी। 9 मार्च तक गाड़ी नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, कोटा होकर गंतव्य को जाएगी। ऐसे में रेलवे द्वारा यात्रियों को सलाह दी गई है कि, रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति प्राप्त कर लें।

 

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War : इंडियन एंबेसी बोली- भारत लौटने को तैयार रहें, फिर किया इंकार, जंग के बीच इस हाल में हैं छात्र


ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

इसके अलावा, गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2 मार्च को और गाड़ी नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 मार्च को अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त की गई है। गाड़ी नंबर 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 3 मार्च को और गाड़ी नंबर 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 6 मार्च को अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त की गई है। गाड़ी नंबर 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) 6 मार्च तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 9 माार्च को अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त रहेगी।

 

ये है बाबा महादेव का चमत्कारी मंदिर, देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / रेल यात्री ध्यान दें : 1 से 14 मार्च तक रद्द की गईं ये ट्रेनें, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.