– जब भी फैमली के साथ तीर्थयात्रा में जा रहे हो तो ध्यान रखें कि अपने कुलदेवी-देवता की पूजा करके ही जाएं। बिना कुल देवी की पूजा किए तीर्थ यात्रा का पूरा फल नहीं मिलता है।
– अगर आप यात्रा करने अपनी गाड़ी से जा रहे है तो ध्यान रखें कि निकलते समय एक नींबू अपनी गाड़ी के आगे रखकर गाड़ी के पहियों से दबाकर ही यात्रा की शुरुआत करें। ध्यान रहे कि ऐसा करने से सारी नकारात्मकता समाप्त हो जाती है।
– यात्रा में जाने से पहले किसी पंडित से संपर्क करके जान ले कि यात्रा के दौरान सूतक न हो।
– जब भी तीर्थ यात्रा के लिए घर से बाहर निकलें उससे पहले भागवान के सामने हाथ जोड़कर संकल्प करें कि हमारी यात्रा को मंगलपूर्वक पूरा करें। यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न आए। कई बार ऐसा न करने पर ही दुर्घटनाएं घटित होती हैं।
– यात्रा में आप जहां कहीं पर भी जाएं पूरी पूजा करके ही लौटें। पूजा में सारे नियमों का पालन करें।
– पूरी यात्रा करने के दौरान मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल भी न करें।
– यात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले भिखारियों का अपमान बिलकुल न करें। अगर आप ऐसा करते है तो आपको यात्रा का फल नहीं मिलेगा।