टाइगर, बारासिंघा, घड़ियाल, मगरमच्छ और पक्षियों की 200 से भी ज्यादा प्रजातियों आपको इन नेशनल पार्क में देखने मिल जाएगा। तो चलिए तैयार हो जाइए एमपी के इन खूबसूरत वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर करने के लिए…बनेंगी ऐसी यादें जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
1 अक्टूबर से खुलें इतने नेशनल पार्क
एमपी के कई नेशनल पार्क आज से खुल गए है। पन्ना, बांधबगढ़, कान्हा, सतपुड़ा , संजय डुबरी और रानी दुर्गावती टाइगर टाइगर रिसर्व में आपको सैर करने का मौका मिलेगा। इसके आलावा राजधानी भोपाल के वन विहार और शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भी जंगल सफारी शुरू हो गई है। वहीं चीता प्रोजेक्ट से जुड़ें कूनो नेशनल पार्क में मानसून संबंधित परेशानियों के चलते इसके दरबाजे पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर तक खुलेंगे। ये भी पढ़ें – National Parks : भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा नेशनल पार्क, यहां देखें लिस्ट
कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)
एशिया के सबसे खूबसूरत टाइगर रिज़र्वों में शुमार कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में शुमार है। यहां आपको जानवरों के आलावा पक्षियों व सांपों की कई अलग-अलग प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा। बालाघाट और मंडल जिले तक फैले इस नेशनल पार्क में आपको 400 से अधिक बाघ, 43 प्रजाति के हिरण, 26 प्रजाति के सांप, 350 प्रजाति के पक्षी और 150 प्रजाति की तितलियां मिलेंगी। 400 से अधिक बाघ मौजूद है। इसके आलावा 43 प्रजाति के हिरन, 26 प्रजाति के सांप, 350 प्रजाति के पक्षी और 150 प्रजाति की तितलियां पाई जाती है। ये भी पढ़ें – Wild Life Sanctuary : 2 अक्टूबर से खुलेंगी सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, यहां दिखेंगे बाघ