इसका फायदा रेल यात्रियों को होगा। रेल टिकट जल्द मिल जाएंगे। रेलवे इन प्रतिनिधियों को बेचे गए टिकट के बदले प्रोत्साहन राशि देगा। इसका भार यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। रेलवे यह प्रयोग पूर्व से छोटे स्टेशनों पर करते आ रहा था, अब इसका दायरा बढ़ा दिया है। इनमें शिवपुरी, सांची, मंडीदीप जैसे स्टेशनों को शामिल किया जा रहा है।
इन स्टेशनों पर टिकट बेचेंगे निजी प्रतिनिधि
शिवपुरी, सांची, मंडीबामोरा, ब्यावरा राजगढ़, छनेरा, खिरकिया, मंडीदीप, मुंगावली, शाजापुर, टिमरनी, पचोर रोड, चाचौड़ा बीनागंज, बीड़, गुलाबगंज, औबेदुल्लागंज, तलवड़िया, कुंभराज, कोलारस, सारंगपुर, बरखेड़ा, बदरवास, भिरंगी, बरूड़, चारखेड़ा खुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, कुरवई कैथोरा, महादेवखेड़ी, मिसरोद, मथैला, पलासनेर, पगढ़ाल, पवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर और सुखीसेवनिया स्टेशन पर निजी प्रतिनिधि टिकट बेचेंगे।