मेट्रो स्टेशन तैयार कर रही कंपनी ने भोपाल ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी है कि 14 जुलाई से 9 अगस्त तक पुल बोगदा के आसपास के तीन रूट बंद रहेंगे। सुरक्षित यातायात के तहत निर्माण कार्य के दौरान ये व्यवस्था बनी रहेगी।
ये रास्ते रहेंगे बंद (Three Routes Closed)
- जिंसी धर्मकांटा से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक।
- भारत टाकीज से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक।
- प्रभात चौराहा से (बोगदा पुल होकर) जिंसी धर्म कांटा तक एवं भारत टाकीज तक।
इन रूट पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक (Traffic Diversion)
- प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर भारत टाकीज या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन करने के लिए आप प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा (अशोका गार्डन), 80 फीट रोड-स्टेशन बजरिया तिराहा-भारत टाकीज ओवर ब्रिज-संगम टाकीज तिराहा होकर भारत टाकीज और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवाजाही कर सकेंगे।
- इसी तरह भारत टाकीज अथवा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 से प्रभात चौराहा की ओर आवागमन करने के लिए संगम टाकीज तिराहा-भारत टाकीज ओवर ब्रिज-स्टेशन बजरिया तिराहा-80 फीट रोड-परिहार चौराहा(अशोका गार्डन) से प्रभात चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
हल्के वाहन/दोपहिया वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था
1 – मैदा मिल रोड से जिंसी धर्म कांटा होकर भारत टाकीज की ओर आवाजाही करने वाले वाहन मैदा मिल रोड, स्लाटर हाउस, जिंसी धर्म कांटा, जिंसी पुलिस चौकी, नीम वाली सड़क से शिव मंदिर, पुल पातरा से भारत टाकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। 2- इसी प्रकार भारत टाकीज से मैदा मिल रोड की ओर आने और जाने के लिए भारत टाकीज, पुल पातरा, शिव मंदिर, नीम वाली सड़क, जिंसी पुलिस चौकी, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आवाजाही कर सकेंगे।
ये भी पढे़ं: