सीएम योगी अदित्यनाथ के आने से पहले शहर के राजबाड़ा में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूर शहर में आम हो गई। यहां लोगों ने देखा कि, जेड प्लस सुरक्षा में चलने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ बिना सुरक्षा के लोगों के बीच मुस्कुराते हुए सामान्य नागरिक की तरह घूम रहे हैं। ये नजारा देख वहां मौजूद लोग पहले तो कुछ हैरान हुए फिर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि, वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल जोगी विजेंद्र नाथ थे, जो हूबहू यूपी के सीएम की तरह ही दिखते हैं।
कहते हैं… दुनिया में एक इंसान के सात हमशक्ल होते हैं। हम अकसर देखते हैं कि, कई लोग एक-दूसरे की शक्ल और कद काठी से इतना मेल खाते हैं कि, उनमें अंतर खोज पाना ही संभव नहीं होता। ऐसे लोगों को हमशक्ल कहा जाता है। हालांकि, अबतक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है कि, सचमुच दुनियाभर में हर शख्स के सात हमशक्ल होते भी हैं या नहीं, पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ एक ऐसे शख्स हैं, जिन्हें मिलाकर दुनियाभर में सात हमशक्ल मिल भी चुके हैं। ये सातों लोग समय-समय पर योगी अदित्यनाथ की तरह दिखने की वजह से चर्चा में भी रहे हैं तो आइये जानते हैं कि, सीएम योगी को मिलाकर वो कौन सात लोग हैं जो हूबहू उन्हीं की तरह दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- गाली जैसा है गांव का नाम, बताने में आती हैं लोगों को शर्म, 14 साल से कर रहे नाम बदलने की मांग
जोगी विजेंद्र नाथ
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से पहले इंदौर पहुंचने वाले उनके हमशक्ल का नाम जोगी विजेंद्र नाथ योगी है। नाथ संप्रदाय में ही जन्में जोगी विजेंद्र नाथ का जन्म राजस्थान के कैमरा गांव में हुआ था। वो रोजी-रोटी की तलाश में अलवर और फिर मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। उनके इष्ट देव बाबा गुरु गोरखनाथ जी ही हैं। उन्होंने 2017 में दीक्षा ली थी। हालांकि, दीक्षा से पहले वो एक आम आदमी की ही तरह सामान्य जीवन जी रहे थे। जोगी विजेंद्र नाथ गृहस्थ भी रहे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री हैं। बेटा इंदौर नगर निगम में कार्यरत है और बेटी फिलहाल पढ़ाई कर रही है।
डॉ. दयाशंकर
डॉ. दयाशंकर भी हूबहू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की ही तरह दिखाई देते हैं। खास बात ये है कि, डॉक्टर दयाशंकर अमेरिका में रहते हैं और उनके बारे में सबसे पहले साल 2019 में उस समय पता चला, जब वो सीधे अमेरिका से प्रयागराज योगी अदित्यनाथ के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आ पहुंचे। यहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ की ही तरह वेश-भूषा पहनकर उनके पक्ष में प्रचार किया। वैसे तो दयाशंकर उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं, लेकिन धर्म के प्रचार के सिलसिले में पिछले काफी सालों से वो अमेरिका में ही रह रहे हैं। डॉ. दयाशंकर सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई भी हैं। उनके जैसा पहनावा-कद काठी, बाल और बिल्कुल वहीं अंदाज होने की वजह से लोग कई बार उन्हें ही योगी आदित्यनाथ समझ बैठते हैं। उनका कहना है कि, अकसर जब वो किसी प्रोग्राम में जाते हैं तो लोग उन्हें सीएम योगी समझकर उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं।
राजेश चोपड़ा को छत्तीसगढ़ का योगी अदित्यनाथ कहते हैं लोग
राजेश चोपड़ा की शक्ल सीएम योगी अदित्यनाथ से इस कदर मिलती है कि, पूरे राज्य में लोग उन्हें छत्तीसगढ़ के योगी अदित्यनाथ के नाम से जानते हैं। राजेश चोपड़ा हूबहू योगी आदित्यनाथ की तरह ही नजर आते हैं। योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल राजेश चोपड़ा छत्तीसगढ़ के बालोद में रहते हैं। चोपड़ा योगी अदित्यनाथ के बड़े समर्थक हैं। यहां तक की वो कई बार सीएम योगी की जनसभाओं तक में भीड़ के बीच में आकर्षण का केंद्र रह चुके हैं। चोपड़ा भी अकसर सीएम योगी की ही तरह भगवा वस्त्र धारण करके रखते हैं। राजेश चौपड़ा की शक्ल और कद-काठी में समानता तो है ही, साथ ही वो अपनी कलाई पर जो घड़ी पहनते हैं वो भी योगी आदित्यनाथ की घड़ी की ही तरह दिखती है। चोपड़ा के बातचीत का तरीका और हावभाव भी पूरी तरह योगी आदित्यनाथ से मिलता है। भीड़भाड़ में अकसर लोग चोपड़ा को ही योगी आदित्यनाथ समझकर उनसे आशीर्वाद लेने लगते हैं।
दिलीप कुमार जैन
वैसे तो दिलीप कुमार जैन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए योगी अदित्यनाथ के नाम से चर्चा में आए थे। वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में सीएम योगी पहुंचे, जहां पुलिस ने उनके साथ बदसुलीकी की। हालांकि, मीडिया द्वारा वीडियो की पड़ताल में पुष्टि की गई कि, वायरल वीडियो में दिखने वाले शख्स सीएम योगी अदित्यनाथ नहीं, बल्कि हूबहू उनकी तरह दिखने वाले शख्स दिलीप कुमार जैन हैं और वायरल हो रहा वीडियो पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की निवाड़ी जिले के ओरछा में हुए कार्यक्रम का था। वायरल हो रहे वीडियो में योगी अदित्यनाथ के होने का खंडन खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए किया था।
दिलीप कुमार जैन भी हूबहू सीएम योगी की तरह दिखाई देते हैं। वो भी योगी अदित्यनाथ की ही तरह भगवा धोती और कुर्ता पहने रहते हैं। दुलीप कुमार जैन मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में रहते हैं और यहां वो निवाड़ी के योगी अदित्यनाथ के नाम से जाने जाते हैं।
सुरेश कुमार योद्धा
सीएम योगी अदित्यनाथ के बाद उत्तर प्रदेश में उन्हीं की तरह दिखने की वजह से सुरेश कुमार योद्धा को भी खासा प्रसिद्धि मिलती रही। हालांकि, पारिवारिक कारणों के चलते सुरेश कुमार योद्धा के भाइयों द्वारा ही उनकी हत्या कर दी गई। सुरेश कुमार योद्धा समाज वादी पार्टी के स्टार प्रचारक थे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खासम खास माने जाते थे। उनकी संदिग्ध मौत पर खुद अखिलेश यादव ने उनके साथ हवाई जहाज में बैठे एक फोटो शेयर करते हुए उनकी हत्या की आशंका जताई थी। सुरेश कुमार योद्धा उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सोहरामऊ थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले चौपाई गांव में रहते थे। उनकी हत्या के बाद पत्नी ने खुलासा किया था कि, सुरेश को उसके दो भाइयों ने बेरहमी से पीटा था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुए थे और उसी हाल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
हॉलीवुड सुपर स्टार विन डीजल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो संन्यासी हैं, लेकिन भारतीय सोशल मीडिया पर अकसर यूजर हॉलीवुड स्टार विन डीजल और सीएम योगी अदित्यनाथ को एक दूसरे का हमशक्ल बताते रहते हैं। कई बार अपने हार्डकोर एक्शन की वजह से भी लोग सोशल मीडिया पर सीएम योगी को हॉलीवुड के एक्शन स्टार विन डीजल से कम्पेयर करते हुए भारतीय एक्शन हीरो कह देते हैं। हालांकि, दोनों हस्तियों के कर्मों को छोड़कर अगर गौर करें तो काफी हद तक हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के चेहरे के फीचर्स एक समान नजर आते हैं।