भोपाल

विश्रामघाटों में रखें हैं 450 अस्थि कलश, लॉकर कम पड़े तो मंगाई गई अलमारियां

परिजनों को मृतकों की अस्थि विसर्जन करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…

भोपालApr 25, 2021 / 11:43 am

Astha Awasthi

भोपाल। एक ओर शहर के विश्रामघाटों में अंतिम संस्कार (Funeral)की संख्या बढ़ती जा रही है, वही दूसरी ओर इन दिनों भोपाल सहित प्रदेश और देश के अनेक हिस्सों में लगे कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण परिजन मृतकों की अस्थियां भी ठंडी नहीं कर पा रहे है। शहर के से विश्राम घाटों के लॉकरों में कई मृतकों के अस्थि कलश रखे हुए हैं।

सनातन परम्परा अनुसार मृतक के अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन के बाद ही मोक्ष की प्राप्ति होती है, लेकिन इन दिनों कई मृतकों की अस्थियां विसर्जन की बांट जोह रही है। शमशान घाटों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतकों के अंतिम संस्कार तो हो रहे हैं, लेकिन परिजनों को मृतकों की अस्थि विसर्जन करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

MUST READ: 6 घंटे तक AIIMS के गेट पर लेटे रहे ‘पापा’, गार्डों ने एक नहीं सुनी, मौत

ऐसे में शहर के श्मशान घाटों में अस्थि कलशों की संख्या बढ़ गई है। मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने के बाद हिन्दू रीति से अस्थियों का विसर्जन किया जाता है। राजधानी अस्थि विसर्जन के लिए लोग होशंगाबाद, हरिद्वार, इलाहबाद सहित अन्य तीर्थों पर नदियों के किनारें पहुंचते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण रास्ते बंद हैं। लोग न तो पिंडदान करा पा रहे हैं, न ही अस्थि विसर्जन।

थोड़ी सी राहत, हो गई हैं 9 अलमारियां

भदभदा विश्राम घाट में पिछले आठ दिनों से औसतन 80 से 100 के बीच अंतिम संस्कार रोजाना हो रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन होने के कारण लोग अस्थि विसर्जन नहीं करवा पा रहे हैं। यहां अस्थि कलश की संख्या भी बढ़ती जा रही है। विश्राम घाट के यहां पांच आलमारियां मंगाई हैं। पहले सचिव ममतेश शर्मा ने बताया कि चार आलमारियां थी। इस तरह अब विश्राम घाट में 450 अस्थि कलश 9 आलमारियां हो गई हैं।

MUST READ: अब ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

gettyimages-1314175916-594x594.jpg

क्या कहते हैं अध्यक्ष

भदभदा विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी का कहना है कि विश्राम घाट में कई अस्थि कलश सुरक्षित रखे हुए हैं। इन दिनों सब बंद है, इसलिए परिजन अस्थि कलश को विसर्जन के लिए लेकर भी नहीं जा पा रहे हैं। हम परिजनों से यहीं निवेदन कर रहे हैं। कि जैसे ही आवाजाही शुरू हो उसके बाद अस्थि विसर्जन के लिए अस्थि कलश ले जाए।

Hindi News / Bhopal / विश्रामघाटों में रखें हैं 450 अस्थि कलश, लॉकर कम पड़े तो मंगाई गई अलमारियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.