भोपाल

बड़ी खबर : मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री नहीं होगी फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’, सरकार ने वापस लिया आदेश

मध्य प्रदेश में अब फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’ टैक्स फ्री नहीं रही है। सरकार ने 6 मई को लिए टैक्स फ्री करने के फैसले को वापस ले लिया है।

भोपालMay 10, 2023 / 04:14 pm

Faiz

बड़ी खबर : मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री नहीं होगी फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’, सरकार ने वापस लिया आदेश

लंबे विवाद के बाद मध्य प्रदेश समेत देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई। इसके अगले दिन 6 मई को मध्य प्रदेश सरकार ने इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया। लेकिन, टैक्स फ्री करने के चौथे दिन ही 10 मई को सरकार ने फिल्म पर किए गए टैक्स फ्री का फैसला वापस ले लिया है। सरकाक के आदेश के बाद अब मद्य प्रदेश में एक बार फिर दर्शकों को फिल्म सरकार को टैक्स चुकाने के साथ ही देखनी होगी। वैसे, देशभर में फिल्म ने अबतक 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।


आपको बता दें कि, फिल्म रिलीज के बाद से ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार फिल्म को लगातार देखने की अपील कर रही थी। साथ ही, भाजपा की ओर से कई नेता अपने साथ फिल्म देखने पहुंच रहे थे। लेकिन, फिल्म पर गरमाती जा रही लगातार सियासत को मद्देनजर रखते हुए सरकार को बेकफुट पर आना पड़ा और फिल्म पर किए गए टैक्स फ्री के फैसले को वापस लेना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें- खरगोन बस हादसे पर एक्शन : RTO अफसर सस्पेंड, घटना में हुई 22 यात्रियों की मौत


राजनीति गर्माने पर आदेश जारी

आपको बता दें कि, एक तरफ जहां सरकार लोगों से खासकर युवाओं से फिल्म देखने की अपील कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर हमलावर थी। मध्य प्रदेश के पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ‘द केरला स्टोरी’ को एडल्ट फिल्म बताया था। उनका कहना था कि, देश में ऐसा पहली बार है, जब कोई एडल्ट मूवी टैक्स फ्री की गई है। फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर पीसी शर्मा ने सरकार को घेरते हुए ये भी कहा था कि, अगर प्रदेश सरकार टैक्स फ्री करके प्रदेशवासियों के हित की इतनी ही चिंता कर रही है तो फिल्म के बजाए वैट टैक्स फ्री करे, प्रॉपर्टी टैक्स फ्री करे और अन्य प्रकार के जो अधिक से अधिक टैक्स के भार जनता पर लगा रखे हैं, उन्हें फ्री करे। क्या इन टैक्सों के फ्री करने से लोगों को लाभ नहीं होगा ?


इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का टिकट भेजते हुए टॉकीज जाकर फिल्म देखने की अपील की थी। इसपर पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा था कि, उन्होंने कमलनाथ को कौन सी टिकट भेजी है, टैक्स वाली या विदाउट टैक्स वाली ? ये बात पहले गृह मंत्री को बताना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- शादीशुदा युवक का इंस्टाग्राम वाला प्यार बना काल : होटल में फंदे पर लटकी मिली लाश, गर्लफ्रेंड ने उठाया खौफनाक कदम


कांग्रेस का हमला

वहीं, कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने सरकार द्वारा किए जा रहे टिकट वितरण पर पलटवार करते हुए कहा कि, फिल्म तो हम लोग खुद ही देख लेंगे, पर आप बीबीसी की उस डाक्यूमेंट्री को रिलीज़ करवा दीजिए, जिसे आपने रोक रखा है। उसने क्या दिखाया है, वो भी तो सबको देखना चाहिए।


फिल्म के 10 शॉट्स पर चली है कैंची

एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ‘A’ सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि, इसमें केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर कट लगे हैं। यही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि, एक अन्य सीन जिसमें ‘सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ’ थे, उसे भी कथित तौर से हटाया गया है।


किस फिल्म को मिलता है A/व सर्टिफिकेट ?

अगर किसी फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से A/व सर्टिफिकेट दिया जाता है तो इसका मतलब है कि, नियमानुसार, फिल्म को 18 साल या उससे उससे अधिक उम्र के लोग ही देख सकते हैं। A सर्टिफिकेट यानी एडल्ट कंटेंट हैं। ऐसी फिल्म सिनेमाघर में कम ही प्रदर्शित की जाती हैं।


फिल्म में अदाकारी करने वाली स्टार कास्ट और उसे कितनी फीस मिली ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई दे रही हैं। फिल्म की ये ही इकलौती एक ऐसी केरेक्टर हैं, जिन्हें काम करने की एक करोड़ रुपए फीस मिली है, जबकि बाकी सभी कास्ट की फीस लाखों में हैं। आइये जानते हैं मुख्य अदाकारों को कितनी फीस मिली है।

– अदा शर्मा : एक करोड़ रुपए

– योगिता बिहानी : 30 लाख रुपए

– सोनिया बालानी : 30 लाख रुपए

– सिद्धि इदनानी : 30 लाख रुपए

– विजय कृष्णा : 25 लाख रुपए

– प्रणय पचौरी : 20 लाख रुपए

– प्रणव मिश्रा : 15 लाख रुपए

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर : मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री नहीं होगी फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’, सरकार ने वापस लिया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.