भोपाल

बच्चों को स्कूल छोड़ने सरकार हर महीने दे रही पेट्रोल के पैसे , जानिए योजना

स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने सरकार ने शुरू की योजना

भोपालJul 14, 2022 / 05:17 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा को लेकर सरकार के तमाम प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 13 लाख 78 हजार 520 बच्चों ने पढ़ाई के बीच में ही स्कूल छोड़ दिया। इनमें सबसे अधिक छात्रों ने कक्षा आठवीं के बाद स्कूल छोड़ दिया है। हालिया रिपोर्ट में ये आंकड़े शिक्षा विभाग की बेवसाइट एमपी एजुकेशन पोर्टल 2.0 की 2021-22 की रिपोर्ट में दिए गए हैं।

पेट्रोल के लिए 600 रुपए महीना भुगतान
प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी ब्लाक में कई गांव में स्कूल नहीं होने और स्कूलों के दूर होने से बच्चों का स्कूल छूट गया। बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए सुनसान और जंगलभरे रास्ते से होकर जाना पड़ता इसलिए लड़कियों का स्कूल जाना बंद हो गया। बेटियों को स्कूल लाने के लिए यहां विशेष अभियान चलाया गया और शिक्षा विभाग ने बच्चियों के परिजनों के स्कूल भेजने के लिए पेट्रोल का भुगतान निश्चत किया, लटेरी ब्लॉक के करीब 500 पालकों को विभाग हर महीने पेट्रोल खर्च का 600 रुपए तक का भुगतान करता है।

शिक्षा विभाग स्कूल वापसी के प्रयास में जुटा
रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश का शिक्षा विभाग 13.78 लाख बच्चों को वापस स्कूल में लाने की कवायद में जुट गया है। वही विभाग ने दावा किया है कि अभी तक 13.78 लाख बच्चों में से 9.40 लाख बच्चों का सर्वे भी कर लिया है। दावा यहां तक किया है कि एक लाख से अधिक बच्चों को स्कूल में पुनः प्रवेश के लिए चिह्नित भी किया जा चुका है। वही सर्वे में सामने आया है कि मध्य प्रदेश के 3.35 लाख बच्चों का परिवार दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने के चलते स्कूल छूट गया वही 15,185 बच्चों की मौत भी हो चुकी हैं।

सर्वे में पता चला है कि 1,55,035 बच्चों की उम्र 18 साल से ज्यादा हो गई है। विभाग के सर्वे में 11,377 परिवार पते पर नहीं मिले हैं। वही 2,04,870 बच्चे पहले से शाला में आ रहे थे। स्कूल छोड़ने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा बेटियों की संख्या है जो पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गई। प्रदेश में 30 जून तक स्कूलों में बच्चों के एडमिशन चले हैं। अब 30 जून के बाद स्कूलों में प्रवेश से छूटे बच्चों को फिर से स्कूल लाने के लिए सर्वे होगा। जारी आंकड़े एमपी एजुकेशन पोर्टल 2.0 पर शाला त्यागी बच्चों के लिए प्रवेश गृह संपर्क अभियान वर्ष 2021-22 की प्रगति स्थिति के तहत सर्वेक्षक द्वारा दर्ज किए गए हैं

Hindi News / Bhopal / बच्चों को स्कूल छोड़ने सरकार हर महीने दे रही पेट्रोल के पैसे , जानिए योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.