भोपाल

यहां नील गाय और सूअरों को मारना चाहते हैं लोग, बोले नहीं दी अनुति तो करेंगे आंदोलन, ये है वजह

Mp News: मध्यप्रदेश में मालवा क्षेत्र में नील गाय और सूअरों को मारने की तैयारी कर रहे लोग, वन विभाग भी राज्य सरकार को भेज चुका है प्रस्ताव, यहां जानें क्या है पूरा मामला…

भोपालNov 18, 2024 / 03:40 pm

Sanjana Kumar

MP News: मध्यप्रदेश में मालवा क्षेत्र के किसान घोड़ा रोज(नीलगाय) व जंगली सुअरों से काफी परेशान हैं। ये जंगली जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि घोड़ा रोज और सूअर जिस खेत में घुसते हैं, वहां की सारी फसल को खाकर और रौंदकर नष्ट कर देते हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस समस्या को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि घोड़ा रोज और सुअरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये जानवर खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर रहे है।

किसानों पर रोज हमला

मालवांचल के किसानों का कहना है कि घोड़ा रोज कई बार खेत में काम करते समय किसानों पर भी हमला कर देते हैं और कई बार रोड पर निकलने वाले राहगीरों को भी इनका शिकार होना पड़ता है। इसके बावजूद कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जा रही। किसानों का कहना है कि घोड़ा रोज को मारने की अनुमति दी जानी चाहिए या फिर इसे जंगल के अंदर रखने का कोई प्रबंध होना चाहिए।

नियमों के सरलीकरण की मांग

वन विभाग ने इन्हें मारने की अनुमति देने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसमें नियमों का सरलीकरण करने के लिए कहा गया है, जिसके तहत किसानों को घोड़ा रोज़ और जंगली सूअर मारने के लिए लाइसेंस दिया जा सकेगा परंतु लंबे समय बाद भी कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई।
इधर, संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव ने मांग की है कि घोड़ा रोज को समूल नष्ट करने के लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्यवाही नहीं की तो संयुक्त किसान मोर्चा बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ये भी पढ़ें: Cheetah: कूनो से आने वाली है खुशखबरी, चीता वीरा कभी भी बन सकती है मां

ये भी पढ़ें: एमपी फिर शर्मसार! ग्रामीणों ने युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 5 गिरफ्तार

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / यहां नील गाय और सूअरों को मारना चाहते हैं लोग, बोले नहीं दी अनुति तो करेंगे आंदोलन, ये है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.