भोपाल

दिव्यांगों को जल्द मिलेंगे राष्ट्रीय स्तर के दो सेंटर, प्रोग्रेस जानने आए मोदी सरकार के मंत्री

Cabinet Minister Thawar Chand Gehlot: केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट की समीक्षा करने आए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री…।

भोपालJul 02, 2021 / 12:56 pm

Manish Gite

 

भोपाल। केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot ) शुक्रवार को राजधानी में थे। उन्होंने मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) के साथ मुलाकात की। उन्होंने दिव्यांगों के लिए प्रदेश में बन रहे दो राष्ट्रीय स्तर के सेंटरों की प्रोग्रेस जानी और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत दिव्यांगों के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इसके अलावा दिव्यांगों की अन्य योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बन रहे दिव्यांगों के राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और सीहोर जिले में बनने वाले मेंटल हेल्थ एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Institute of Mental Health Rehabilitation) के सिलसिले में चर्चा की। दोनों ही सेंटरों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराई है।

 

dailymotion

सीहोर में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एवं रिसर्च (NIMHR) के लिए सीहोर में मध्यप्रदेश सरकार ने निशुल्क जमीन दी है। सीहोर जिले में 25 एकड़ भूमि पर 180 करोड़ की लागत से यह सेंटर बनाया जाएगा। इसका निर्माण जून 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च 2019 में सीहोर के शेरपुरा (Sherpur village in Sehore district) में इस सेंटर की आधारशिला रखी गई थी।

बताया जाता है कि यह सेंटर मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स को तैयार करेगा। यह सेंटर मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए नीति और कार्यक्रम तैयार करने में सरकार की मदद करेगा। इसमें व्यावसायिक परामर्श, देखभाल, मनोरोग नर्सिंग, समुदाय आधारित पुनर्वास, मनोविज्ञान आदि के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर एमफिल तक कई पाठ्यक्रम संचालित करेगा।

stedum.png

ग्वालियर में बन रहा है दिव्यांगों का स्टेडियम

राज्य सरकार ने दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाने के लिए भी जमीन दी थी। ग्वालियर में यह जमीन एक रुपए में दी गई है, जिस पर यह स्टेडियम बनाया जा रहा है। सितंबर 2020 में शिवराज कैबिनेट बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस खेल परिसर में 17 प्रकार के खेल गतिविधियां यहां संचालित हो सकेंगी। निशक्त बच्चों के लिए स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था रहेगी।

 

यह भी पढ़ेंः डिसेबल्ड बच्चों के लिए बनेगा नेशनल लेवल का स्टेडियम, 1 रुपए में जमीन देगी सरकार

 

मध्यप्रदेश की उपलब्धियों पर की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मध्यप्रदेश ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र देने वाला पहला राज्य बन गया है। भोपाल में सबसे पहले पहचान पत्र वितरित हुए। अब तक किसी ट्रांसजेंडर के पास व्यक्तिगत आइडी नहीं होती थी। उनके आधार, वोटर कार्ड आदि दस्तावेज होते थे लेकिन अलग से ट्रांसजेंडर की आइडी नहीं होती थी। पहली बार भोपाल में इसकी शुरुआत हुई थी।


इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत (Cabinet Minister of Social Justice and Empowerment ) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक में इन दो बड़े मुद्दों के अलावा प्रदेश के 25 जिलों के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रस्ताव, 26 संस्थाओं के दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना के प्रस्ताव, 10 जिलों में एडिप योजना अंतर्गत प्रस्ताव और 12 संस्थाओं की एजीपी योजना अंतर्गत प्रस्ताव पर भी चर्चा की। उन्होंने दिव्यांगों को पहचान पत्र, किन्नरों के लिए भी योजनाओं पर चर्चा की।

Hindi News / Bhopal / दिव्यांगों को जल्द मिलेंगे राष्ट्रीय स्तर के दो सेंटर, प्रोग्रेस जानने आए मोदी सरकार के मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.