Thalassemia awareness program: भोपाल आज बुधवार दोपहर में सिकल सेल और थैलेसीमिया के लिए एनसीसी कैडेटों का व्याख्यान और स्क्रीनिंग की गई। मालवीय नगर स्थित एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर द्वारा थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता कार्यक्रम और स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।