मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर और लद्दाख में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखा जा रहा है। वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है। यही वजह है कि रात का पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है।
यह भी पढ़ें- स्कूली बच्चों ने मॉडल के जरिए दिए ऐसे संदेश, हर तरफ हो रही इनकी अद्भुत सोच की तरीफ, Video
कितने दिन दिखेगा ये असर
मौसम विभाग ने 27 नवंबर तक इसी प्रकार ठंडी हवाओं और गिरते तापमान का अनुमान जताया है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह भी पढ़ें- बाजार में ASP की वर्दी पहने घूम रही थी युवती, पुलिस ने पकड़कर पूछा तो बोली- ‘मैं IPS अफसर हूं..’