द्रोणिका उत्तर की ओर खिसकी
मानसून को प्रभावित करने वाली द्रोणिका, जो बंगाल की खाड़ी से राजस्थान तक बनी हुई है, यह ऊपर उठते हुए हिमालय की तराई की ओर बढ़ रही है। पहले यही द्रोणिका प्रदेश से गुजर रही थी। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी और पानी बरस रहा था, लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश की ओर चली गई है।
जुलाई में होगी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर-चंबल प्रदेश में सबसे कम बारिश वाला क्षेत्र है। यहां मानसून देर से आता है। अच्छी बौछारें जुलाई से पड़ती हैं। अभी यहां सामान्य से 40% कम बारिश हुई है।