scriptकमजोर हुआ मानसून, चार शहरों में तापमान 37 से 38 डिग्री, अभी बारिश के आसार नहीं | Temperature 37 to 38 degrees in four cities | Patrika News
भोपाल

कमजोर हुआ मानसून, चार शहरों में तापमान 37 से 38 डिग्री, अभी बारिश के आसार नहीं

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसून को ताकत देने वाला सिस्टम नहीं है….

भोपालJun 29, 2021 / 02:21 pm

Astha Awasthi

best_rain_6228433-m.jpg

weather forecast

भोपाल। बीते कई दिनों से मानसून कमजोर हो गया है। इससे प्रदेश के बड़े हिस्से में तापमान बढ़ने लगा है। ज्यादा असर उन इलाकों में दिख रहा है, जहां बारिश कम हुई है। सोमवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री तो खजुराहो में 39 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शहरों में 37 डिग्री के बीच रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसून को ताकत देने वाला सिस्टम नहीं है ।

द्रोणिका उत्तर की ओर खिसकी

मानसून को प्रभावित करने वाली द्रोणिका, जो बंगाल की खाड़ी से राजस्थान तक बनी हुई है, यह ऊपर उठते हुए हिमालय की तराई की ओर बढ़ रही है। पहले यही द्रोणिका प्रदेश से गुजर रही थी। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी और पानी बरस रहा था, लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश की ओर चली गई है।

जुलाई में होगी अच्छी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर-चंबल प्रदेश में सबसे कम बारिश वाला क्षेत्र है। यहां मानसून देर से आता है। अच्छी बौछारें जुलाई से पड़ती हैं। अभी यहां सामान्य से 40% कम बारिश हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82al0p

Hindi News / Bhopal / कमजोर हुआ मानसून, चार शहरों में तापमान 37 से 38 डिग्री, अभी बारिश के आसार नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो