भोपाल

बाल दिवस पर टीचर शपथ लेकर बोंलेगे- समय पर आऊंगा स्कूल, नियमित कॉपियां भी जांचूंगा

प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जन्मतिथि बाल दिवस

भोपालNov 14, 2019 / 11:35 am

Alok pandya

महारानी स्कूल की छात्राएं सही राष्ट्रगान नहीं गा पा रहीं, अनुपस्थित शिक्षकों पर अब होगी …

भोपाल। प्रदेश में स्कूल शिक्षा के कमजोर स्तर को सुधारने के लिए अब सरकार शिक्षकों को निष्ठा से अध्यापन कार्य करने की शपथ दिलाने जा रही है। प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जन्मतिथि बाल दिवस (14 नवंबर ) यूं तो बच्चों का दिन होता है, लेकिन प्रदेश सरकार इस दिन प्रदेश के सारे सरकारी स्कूलो में शिक्षकों की शपथ का आयोजन कर रही है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने शपथ का जो प्रारूप तैयार किया है उसमें कुल सात ङ्क्षबदु हैं। इसमें शिक्षकों को शपथ लेना है कि वे बच्चों के हित में अपना पूर्ण योगदान देंगे और स्कूल के बच्चों के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को यह शपथ भी लेना है कि वे रेग्युलर स्कूल आएंगे और समय पर स्कूल पहुुंचगें। प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाजरी और लेटलतीफी की खबरे सामने आती रही है। शिक्षकों को यह शपथ भी लेना है कि वे पूरी तन्मयता से बच्चों को पढ़ाएंगे और नियमित तौर पर उनकी कॉपियों चैक करेंगे। यह भी कहना है कि कॉपियों में गलती मिलने पर उसमें सुधार करवाएंगे।

स्टीम में सीएम ने जताई थी चिंता-

हाल ही में राजधानी में स्कूल शिक्षा पर केंद्रीय स्टीम एजुकेशन सिस्टम के कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के गिरे हुए शिक्षा स्तर पर चिंता जाहिर की थी। इस कार्यक्रम में सीएम ने यह भी कहा था कि शिक्षकों को टीचिंग एक प्रोफेशन की बजाए समाज सेवा कार्य के रूप में लेना पड़ेगी। इसी के बाद शिक्षकों को बाल दिवस पर शपथ दिलाई जा रही है।
वर्जन-

शिक्षकों को बाल दिवस पर शपथ दिलाने के आदेश जारी किए हैं। यह एक अच्छा कदम हैं। शिक्षण कार्य व्यवसाय नहीं बल्कि एक सेवा का कार्य है। शिक्षकों में यह भावना जागृत हो इसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
– प्रभुराम चौधरी, स्कूल शिक्षा मंत्री मप

Hindi News / Bhopal / बाल दिवस पर टीचर शपथ लेकर बोंलेगे- समय पर आऊंगा स्कूल, नियमित कॉपियां भी जांचूंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.