ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक भोपाल के ई-6 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार (बदला हुआ नाम) प्राइवेट जॉब करते हैं। उनके परिवार के साथ घर में उनकी बहन की पांच साल की मासूम बेटी भी रहती है जो उनके साथ ही रहकर पढ़ती है। संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची का अगले सत्र में अच्छे स्कूल में एडमिशन कराना था इसलिए उन्होंने उसकी ट्यूशन मोहल्ले में ही रहने वाले युवक प्रयाग विश्वकर्मा से शुरु कराई थी। 27 दिसंबर को भी बच्ची रोजाना की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे मेरी छोटी बहन का कॉल आया। उसने बताया कि प्रयाग ने प्रिया को बेरहमी से मारा है। चेहरे और हाथ पर चोट के निशान हैं। वो तुरंत घर पहुंचे और देखा तो बच्ची से दर्द से कराह रही थी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची का हाथ में फ्रेक्चर है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी प्रयाग को गिरफ्तार कर लिया था जिसे अब जमानत मिल गई है।
पेट दर्द का इलाज कराने आए तो पता चला 5 महीने की गर्भवती है बेटी, जानें पूरा मामला
बच्ची ने बताई ट्यूटर की बेरहमी
ट्यूशन टीचर की बेरहमी का शिकार हुई बच्ची ने अपने पैरेंट्स को बताया कि टीचर ने पैरट की स्पेलिंग पूछी थी और जब वो स्पेलिंग नहीं बता पाई तो पहले तो टीचर ने हाथ पकड़कर जम से मरोड़ा और फिर गाल पर 7-8 बार थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर की उम्र 19-20 साल है। वह खुद कॉलेज में पढ़ता है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। उसके द्वारा पहले भी बच्चों को पीटने की बातें सामने आई हैं हालांकि कभी किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।
देखें वीडियो-