scriptपैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर टीचर ने 5 साल की बच्ची को दी ऐसी सजा कि कांप जाएंगे आप | Teacher breaks 5 year old girl hand for not being able to spell parrot | Patrika News
भोपाल

पैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर टीचर ने 5 साल की बच्ची को दी ऐसी सजा कि कांप जाएंगे आप

बच्ची को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती..मामा के घर रहकर पढ़ाई करती है मासूम बच्ची..

भोपालDec 28, 2022 / 09:55 pm

Shailendra Sharma

bhopal_news.jpg

भोपाल. भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 5 साल की बच्ची को पैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर ट्यूशन टीचर ने ऐसी सजा दी कि उसका हाथ ही तोड़ दिया। उसे कई थप्पड़ भी मारे और अब हालत ये है कि डरी सहमी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घटना भोपाल के हबीबगंज इलाके की है। बताया गया है कि बच्ची अपने मामा के घर पर रहती है और उसका अच्छे स्कूल में एडमिशन कराना था इसलिए मामा ने बच्ची की ट्यूशन मोहल्ले के ही एक युवक से लगवाई थी।

 

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक भोपाल के ई-6 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार (बदला हुआ नाम) प्राइवेट जॉब करते हैं। उनके परिवार के साथ घर में उनकी बहन की पांच साल की मासूम बेटी भी रहती है जो उनके साथ ही रहकर पढ़ती है। संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची का अगले सत्र में अच्छे स्कूल में एडमिशन कराना था इसलिए उन्होंने उसकी ट्यूशन मोहल्ले में ही रहने वाले युवक प्रयाग विश्वकर्मा से शुरु कराई थी। 27 दिसंबर को भी बच्ची रोजाना की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे मेरी छोटी बहन का कॉल आया। उसने बताया कि प्रयाग ने प्रिया को बेरहमी से मारा है। चेहरे और हाथ पर चोट के निशान हैं। वो तुरंत घर पहुंचे और देखा तो बच्ची से दर्द से कराह रही थी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची का हाथ में फ्रेक्चर है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी प्रयाग को गिरफ्तार कर लिया था जिसे अब जमानत मिल गई है।

 

यह भी पढ़ें

पेट दर्द का इलाज कराने आए तो पता चला 5 महीने की गर्भवती है बेटी, जानें पूरा मामला



बच्ची ने बताई ट्यूटर की बेरहमी
ट्यूशन टीचर की बेरहमी का शिकार हुई बच्ची ने अपने पैरेंट्स को बताया कि टीचर ने पैरट की स्पेलिंग पूछी थी और जब वो स्पेलिंग नहीं बता पाई तो पहले तो टीचर ने हाथ पकड़कर जम से मरोड़ा और फिर गाल पर 7-8 बार थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर की उम्र 19-20 साल है। वह खुद कॉलेज में पढ़ता है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। उसके द्वारा पहले भी बच्चों को पीटने की बातें सामने आई हैं हालांकि कभी किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/sV2VQggW248

Hindi News / Bhopal / पैरट की स्पेलिंग न बता पाने पर टीचर ने 5 साल की बच्ची को दी ऐसी सजा कि कांप जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो