भोपाल

लॉकडाउन 2 : लॉकडाउन में इस तरह रखें बुजुर्गों का ख्याल, पीएम मोदी ने भी ‘सप्तपदी’ के जरिये की है अपील

बुजुर्गों को लेकर छोटी मोटी ऐसी चीजें हम नजरअंदाज कर जाते है, जो आम दिनों में तो इतना महत्व नहीं रखती, लेकिन इस संक्रमण के काल में उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।

भोपालApr 18, 2020 / 09:40 pm

Faiz

लॉकडाउन 2 : लॉकडाउन में इस तरह रखें बुजुर्गों का ख्याल, पीएम मोदी ने भी ‘सप्तपदी’ के जरिये की है अपील

भोपाल/ देशभर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। मध्य प्रदेश में भी लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालांकि, सरकार और प्रशासन इस संक्रमण को रोकने के लिए कई कड़े फैसले ले रही है। प्रदेश सरकार ने जहां अधिक संक्रमित जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, केन्द्र सरकार ने भी हालात को नियंत्रित रखने के लिए देशभर में लॉकडाउन की अवधि 21 दिन पूरे होने के बाद 19 फिर बढ़ा दी है। ताकि,तेजी से फैलते इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। साथ ही, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार से जुड़े शोध भी लगातार जारी है। फिलहाल, जब तक इसकी कोई पर्याप्त दवा नहीं बन जाती, तब तक रोकथाम ही इसका इलाज है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन में ऑनलाइन कंपनियां हुई फैल, गली-मोहल्ले की दुकानें बनीं ‘संजीवनी’



पीएम ने भी की बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की अपील

अब तक हुए शोध में सामने आया है कि, कोरोना वायरस ज्यादा नुकसान उन लोगों को पहुंचा रहा है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। इसमें मुख्य रूप से गर्भवति महिला, बच्चे और बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की बात कही गई है। हालांकि, गर्भवति महिला और बच्चों को लेकर तो आमतौर पर लोग सतर्क रहते ही है, लेकिन कई बार बुजुर्गों को लेकर छोटी मोटी ऐसी चीजें हम नजरअंदाज कर जाते है, जो आम दिनों में तो इतना महत्व नहीं रखती, लेकिन इस संक्रमण के काल में उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बीते दिनों राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से लॉकडाउन का पालन ईमानदारी से करने और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की अपील की थी। पीएम मोदी ने एक तरफ जहां सात बातों यानी सप्तपदी के जरिये देशवासियों इस महामारी को हराने की अपील की है, आइये जानते हैं उन खास बातों के बारे में…।

 

पढ़ें ये खास खबर- 60 साल के हेड कॉन्सटेबल ने पैदल 16 दिन में तय किया 500 किमी का सफर, सिर्फ दो दिन ही मिला खाना


पीएम ने कहा- इस तरह हम इस महामारी को हराने में होंगे कामयाब

Hindi News / Bhopal / लॉकडाउन 2 : लॉकडाउन में इस तरह रखें बुजुर्गों का ख्याल, पीएम मोदी ने भी ‘सप्तपदी’ के जरिये की है अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.