सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आपके शानदार खेल प्रदर्शन ने हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित कर दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कामना की है कि ये सफलता का क्रम अविराम चलता रहे।
यह भी पढ़ें- डॉक्टरों के लिए खुशखबरी : जल्द मिल सकती 20% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, जानें सरकारी अपडेट सीएम ने किया ट्वीट
सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘शाबाश बेटियों, टी – 20 विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध विजय प्राप्त करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज आपके शानदार खेल प्रदर्शन ने हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है। आपकी सफलता का क्रम अविराम चलता रहे, यही कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : महज 20 रुपए में तय होगा 65 कि.मी सफर, केंद्रीय मंत्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी दुबई में खेला गया मुकाबला
महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाए। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट वहीं, रेणुका, दीप्ति और आशा को एक-एक सफलता मिली।
इस तरह भारतीय टीम ने प्राप्त किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली। वह 24 गेंद पर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। हरमनप्रीत को 19वें ओवर में गर्दन में चोट लग गई, लेकिन उससे पहले वह अपना काम पूरा कर चुकी थीं। उन्होंनें टीम इंडिया के जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। हरमनप्रीत के अलावा भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 32 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाए। स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष खाता नहीं खोल पाईं। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 7 और सजीवन सजना ने नाबाद 4 रन बनाए।