bell-icon-header
भोपाल

एक साल से भुगतान नहीं, कनेक् शन काटे

भोपाल. बिजली कंपनी की टीम ने शुक्रवार को भी बिजली कनेक् शन काटने की कार्रवाई की। जिन उपभोक्ताओं ने एक साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक् शन काटे गए। पूर्व शहर संभाग में 43 कनेक्शन काटे। इनपर 6.35 लाख रुपए का बकाया था। उत्तर शहर संभाग में 67 कनेक् शन काटे […]

भोपालSep 28, 2024 / 10:57 am

देवेंद्र शर्मा

ELECTRICITY

भोपाल.

बिजली कंपनी की टीम ने शुक्रवार को भी बिजली कनेक् शन काटने की कार्रवाई की। जिन उपभोक्ताओं ने एक साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक् शन काटे गए। पूर्व शहर संभाग में 43 कनेक्शन काटे। इनपर 6.35 लाख रुपए का बकाया था। उत्तर शहर संभाग में 67 कनेक् शन काटे गए। शुक्रवार को भोपाल सिटी सर्कल में अलग-अलग कार्रवाई में 268 कनेक् शन काटे गए। इनसे कंपनी ने 22 लाख रुपए का बकाया तय किया।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मिला पीएसयू आईटी अवार्ड
भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नए बिजली कनेक्शन व कनेक्शन सम्बन्धी अन्य सेवाओं के लिए पीएसयू आईटी अवार्ड मिला है। यह नेशनल लेवल का अवार्ड सरल संयोजन पोर्टल तथा विद्युत संबंधी विभिन्न कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मिला है। नई दिल्ली में कंपनी की ओर से सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के महाप्रबंधक अभिषेक मार्तण्ड को ‘डिजिटल ट्रांसफार्मेशन लीडर ऑफ दी ईयरÓ सम्मान दिया। एक्सीलेंस इन साफ्टवेयर डेवलपमेंट श्रेणी में मैनेजर आईटी नरेन्द्र मेघवाल को व मैनेजर आईटी मोहम्मद रुस्तम खान को क्वालिटी कंट्रोल पोर्टल के निर्माण के लिए यह अवार्ड मिला है।

Hindi News / Bhopal / एक साल से भुगतान नहीं, कनेक् शन काटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.