भोपाल

अगर समझ लें ये संकेत, तो Silent Attack आने से पहले ही बचा सकते हैं किसी की जान

ऐसा अटैक भी आमतौर पर लोगों को आ रहा है, जिसमें दर्द का अहसास भी नहीं होता। ऐसे में पीड़ित के साथ साथ आसपास के लोगों को हार्टअटैक आने का अहसास भी नहीं होता।

भोपालJan 06, 2020 / 08:04 pm

Faiz

अगर समझ लें ये संकेत, तो Silent Attack आने से पहले ही बचा सकते हैं किसी की जान

भोपाल/ खानपान में आए बदलाव और बिगड़ती दिनचर्या के कारण आजकल हार्टअटैक की समस्या बेहद आम हो चुकी है। बुजुर्ग ही नहीं अब तो नौजवान और बच्चे भी इस जानलेवा समस्या का शिकार होने लगे हैं। बावजूद इसके अकसर लोगों को इसके बारे में खास जानकारी नहीं है, नतीजनत लोगों को अपने आसपास, रिश्तेदारों में या फिर खुद को हार्ट अटैक आने से पहले खबर भी नहीं रहती। अगर हम इस गंभीर समस्या के आने से पहले संकेतों को समझ लें, तो हम किसी की जान बचा सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा है ये बीमारी, काम करते करते पीड़ित को आ जाता है ‘स्लीप अटैक’

 

पीड़ित का शरीर देने लगता है ये संकेत

अकसर लोगों को लगता है कि, हार्ट अटैक के दौरान सीने में तेज दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे में कई बार जब बिना किसी अन्य लक्षण के सीने में दर्द होता है तो लोग उसे गैस्टिक पेन मानकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन किसी भी दर्द को नज़रअंदाज़ कर लेना जान पर भारी भी पड़ सकता है। आजकल तो इस तरह का भी अटैक लोगों को आमतौर पर आ रहा है, जिसमें दर्द का अहसास भी नहीं होता। अटैक आने वाले व्यक्ति या उसके आसपास के लोगों को ऐसा लगता है कि, उसे नींद आई हो। लेकिन, हकीकत में अटैक आने वाले व्यक्ति की जान तक चली गई होगी। लेकिन, इस तरह के साइलंट हार्ट अटैक आने से पहले भी पीड़ित के शरीर में लक्षण दिखाई देने लगते है, जिन्हें पहचान लिया जाए, तो पीड़ित की जान बचाना संभव हो सकता है। ये जानकारी हर व्यक्ति के लिए जानना जरूरी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- शरीर में शुगर लेवल बढ़ा देते हैं ये फल, डायबिटीज के मरीज आज ही बना लें इनसे दूरी


साइलेंट हार्ट अटैक आने से पहले भी दिखने लगते हैं ये खास लक्षण

 

-सीने में दबाव

अगर आपकी आर्टरी में ब्लॉकेज है तो आप सीने में दबाव महसूस करेंगे। सीने में दर्द या प्रेशर महसूस हो सकता है। अगर ऐसा कोई लक्षण है तो आपको तुंरत किसी की सहायता लेकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

 

-बांह में दर्द

सीने में तेज दर्द उठना और धीरे-धीरे पूरे बांह में दर्द फैलना हार्ट अटैक का लक्षण है। हालांकि, कई बार सीने में दर्द न होकर सिर्फ बांह में दर्द होता है। इसे भी नज़रअंदाज़ ना करें।


-अचानक कमजोरी

अगर आपको अचानक चक्कर आने लगे या आप इतनी कमजोरी महसूस करें कि, ठीक से खड़े हो पाना भी संभव नहीं हो पा रहा हो तो, ऐसी स्थिति में आसपास के लोगों को सूचित करके डॉक्टर से परामर्श करें।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी हैं सर्दियों में त्वचा फटने की समस्या से परेशान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम

 


-जबड़े में दर्द

अकसर, जबड़े में या गले में ठंड और सेंसिटिविटी के कारण दर्द होता है। लेकिन, अगर सीने के बीच में दर्द हो और बढ़ता हुआ जबड़े तक पहुंच जाए तो यह हार्ट अटैक का लक्षण है।

 

-पैरों और एड़ियों में सूजन

पैरों में सूजन भी दिल से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है। वैसे तो आमतौर पर पैरों में सूजन ज्यादा थकान के कारण हो सकती है, लेकिन इसके अलावा ये लीवर से जुड़ी समस्या या हार्ट तक ठीक से ब्लड पंप न होने के कारण भी हो सकता है। हार्ट फेलिअर से पहले किडनी भी कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से पैरों में सूजन होती है।

Hindi News / Bhopal / अगर समझ लें ये संकेत, तो Silent Attack आने से पहले ही बचा सकते हैं किसी की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.