ये भी पढें – हाई कोर्ट का फैसला, इस उर्म के बाद अविवाहित बेटी को नहीं मिलेगा फैमिली पेंशन का लाभ युवकों का हुड़दंग
जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात कुछ असामाजिक लोगों ने चलती फॉर्च्यूनर कार से रोड किनारे खड़ी गाड़ियों पर पटाखें फेंका। पहले तो हुड़दंगियों ने सुतली बम में आग लगाई और एक्सेंट कार के नीचे फेंक दिया। यहां से आगे जाकर उन्होंने एक थार जीप की छत पर और नीचे सुतली बम से धमाके किए।इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं।
ये भी पढें – 10 साथियों की मौत से नाराज हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचला, हुई मौत फुटेज में फॉर्च्यूनर कार हाथीखाना इलाके से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। युवकों ने 2 से तीन 3 किलोमीटर तक लगभग 6-7 गाड़ियों को अपनी शरारती हरकतों का निशाना बनाया।
दीपावली पर दर्जनों आग के मामले
बता दें कि मध्यप्रदेश में 31 अक्टूबर को धूमधाम से दिवाली मनाई गई। इस दौरान प्रदेशभर से आग लगने की कई घटनाएं भी सामने आई। इन हादसों में कितने परिवारों के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। बात अगर राजधानी भोपाल की करें तो सिर्फ यही से दर्जनों मामलें सामने आए, जिसमे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। 10 नंबर मार्केट, साकेत नगर, लालघाटी, रातीबड़, इतवारा, द्वारकानगर समेत लगभग 15-20 इलाकों में ऐसी घटनाएं घटित हुई थी।