
D-MAT
भोपाल। प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली डीमेट परीक्षा अब ऑनलाइन होगी। इस संबंध में जल्द ही निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें परीक्षा को ऑनलाइन करने और डीमेट-2015 की नई तारीख पर चर्चा की जाएगी। अगर इस पर सहमति बनती है तो यह पहला मौका होगा जब इस परीक्षा को ऑनलाइन कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डीमेट पर लगी याचिकाओं के आधार पर हाईकोर्ट ने डीमेट की आंसरशीट स्कैन करने का आदेश दिया था। लेकिन एसोसिएशन ऑफ प्रायवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेज (एपीडीएमसी) ने स्कैनिंग का इंतजाम न होने की बात कर 12 जुलाई को होने वाली डीमेट को स्थगित कर दिया था। यह दूसरा मौका था जब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था इससे पहले यह परीक्षा 21 जून को होने वाली थी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ विभाग और कई सामाजिक संगठन इस परीक्षा को ऑनलाइन कराने का दवाब एपीडीएमसी पर डाल रहे हैं। हालांकि एपीडीएमसी इसके लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि एपीडीएमसी की बैठक में डीमेट-15 की तारीख से ज्यादा ऑनलाइन परीक्षा पर फोकस किया जाएगा।
मैं आज ही आया हं। अब कल सभी मेडिकल कॉलेजों को मीटिंग के लिए कॉल करूंगा। मुमकिन है कि एक दो दिन में मीटिंग कर डीमेट-15 की नई तारीख तय कर लेंगे।
डॉ.अजय गोयनका, अध्यक्ष, एपीडीएमसी
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
