दरअसल, यहां के कुलगुरु द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर छात्रों को यूनिवर्सिटी में दुर्गा उत्सव मनाना है तो उन्हें पहले अपनी बकाया फीस को जमा कराना होगा। इस आदेश से छात्रों में आक्रोश है और छात्र संगठन इसका विरोध भीं कर रहा है।
यह भी पढ़े – बेशर्मी की हद : Raja Bhoj प्रतिमा के सामने युवक ने तालाब में किया पेशाब, वीडियो बनता देख मुंह छिपाकर भागा
क्या लिखा है आदेश में ?
आदेश में कहा गया है कि छात्रों को यह फीस 2-6 अक्टूबर के बीच ही जमा करानी होगी नहीं तो दुर्गा उत्सव मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जो भी छात्र टाइम पर फीस जमा नहीं करेगा तो उसका एडमिशन भी अवैध माना जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि छात्रों को कुलगुरु से एकबार में सिर्फ 2 लोग ही मिल सकते है बाकि अन्य छात्रों को बाग़ सेवनिया पुलिस स्टेशन से अनुमति लेनी होगी। इस आदेश से छात्र संघठन गुस्से में है और आदेश का कड़ा विरोध भी कर रहे है। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले भी यहां ‘शहीद ऐ आज़म’ भगत सिंह की जयंती को लेकर भी विवाद हुआ था। यह भी पढ़े – अभी-अभी : IMD का बड़ा अलर्ट जारी, दो दिन 10 जिलों के लिए भारी, बारिश का खतरनाक सिस्टम एक्टिव